Bihar Crime News: बिहार के भोजपुर में मात्र 24 घंटों के अंदर सोना लूट कांड का खुलासा पुलिस द्वारा कर लिया गया है, जहां अपराधियों के पास से 45 से 50 लाख कीमत का 632 ग्राम सोना बरामद किया गया है.
Trending Photos
Bihar Crime News: बिहार के भोजपुर जिले में मात्र 24 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा सोना लूट कांड का खुलासा कर लिया गया है. भोजपुर पुलिस कप्तान मिस्टर राज ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कमर कस लिया है. पुलिस कप्तान अपराधियों के मंसूबे को धरातल से मिटाने के लिए हर पल तत्पर हैं, तभी तो महज 24 घंटे के अंदर सोना लूट कांड का न सिर्फ खुलासा कर लिया गया है, बल्कि सभी अपराधियों को भी पुलिस द्वारा सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. सोना लूट की घटना तब हुई जब नवादा थाना क्षेत्र निवासी सोना कारोबारी नागेंद्र कुमार साढ़े छह सौ ग्राम सोना लेकर जा रहे थे, तभी अपराधी उनसे सोना लूट फरार हो गया. साढ़े छह सौ ग्राम सोना का बाजार मूल्य करीबन 45 से 50 लाख रुपये होगा.
ये भी पढ़ें: गहरी नींद में सो रहे थे सब, गांव में अचानक लग गई आग, चारों तरफ मचा हाहाकार
सोना लूट छह अपराधी सलाखों के पीछे
कारोबारी नागेंद्र कुमार ने सोना लूट की सूचना आरा नवादा थाना में दिया. घटना के बारे में सूचना मिलते ही एसपी मिस्टर राज ने टीम गठित कर अपराधियों के खोजबीन में लग गए और महज 24 घंटे के अंदर नामचीन अपराधियों से सोना बरामद के साथ उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: कैसे हेल्दी पैदा होगा बच्चा? जब गर्भवती को दी जाने वाली दवाएं खेत में मिलेंगी
अपराधियों से 632 ग्राम सोना बरामद
एसपी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि लूट के बाद टीम गठित किया गया, जहां अपराधियों के पास से 632 ग्राम सोना बरामद कर लिया गया. इसके साथ ही घटना का अंजाम देने वाले छह अपराधियों को भी धर दबोचा गया, जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
इनपुट - मनीष कुमार सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!