उत्पाद विभाग की टीम ने कबाड़ लदे वाहन से बरामद की 51 पेटी शराब, तस्करी पर फेरा पानी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1448136

उत्पाद विभाग की टीम ने कबाड़ लदे वाहन से बरामद की 51 पेटी शराब, तस्करी पर फेरा पानी

बौसी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम ने पहुंचकर भीड़ को हटाया और जब्त बाहन को उत्पाद विभाग बांका लाया गया. वहीं उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम भलजोर चेकपोस्ट पर जा रही थी. इस दौरान आईटीआई कॉलेज के पास एक लावारिस अवस्था में मैजिक वाहन खड़ा हुआ था. इसकी तलाशी ली गई. 

उत्पाद विभाग की टीम ने कबाड़ लदे वाहन से बरामद की 51 पेटी शराब, तस्करी पर फेरा पानी

बांकाः उत्पाद विभाग की टीम ने बौसी थाना क्षेत्र के भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग पर सुखनिया पुल के पास उत्पाद विभाग की टीम ने महा चेकिंग अभियान चलाया. उत्पाद विभाग की टीम गश्त करते हुए कुरडो मोड़ से अंदर पहुंची. यहां आईटीआई कॉलेज के पास सड़क किनारे एक मैजिक वाहन खड़ी थी. वाहन के इर्द-गिर्द कोई नजर नहीं आ रहा था. शक होने पर वाहन की तलाश ली गई. तलाशी के क्रम में वाहन से उत्पाद विभाग ने 51 पेटी विदेशी शराब बरामद किया. यह देख ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

51 पेटी शराब बरामद 
वहीं बौसी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम ने पहुंचकर भीड़ को हटाया और जब्त बाहन को उत्पाद विभाग बांका लाया गया. वहीं उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम भलजोर चेकपोस्ट पर जा रही थी. इस दौरान आईटीआई कॉलेज के पास एक लावारिस अवस्था में मैजिक वाहन खड़ा हुआ था. इसकी तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में 51 पेटी विदेशी शराब कूड़े के नीचे रखे हुए थे. जब्त वाहन में इमरजेंसी ड्यूटी लिखा हुआ था. एक तरफ उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्कर को पकड़ने के लिए महा अभियान चला रही है वहीं शॉर्टकट के जरिए शराब तस्कर, तस्करी करने में जुटे हुए हैं. 

रक्सौल में 52 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान रक्सौल रेलवे स्टेशन के माल गोदाम रोड से नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुनील कुमार( 26 वर्ष) पिता अच्छे लाल साह नवकठवा वार्ड 14 थाना रामगढ़वा के रूप में हुई. बिहार में शराब बंदी है. इसे लेकर सख्त कानून है, इसके बावजूद शराब की तस्करी जारी है. उत्पाद विभाग की टीम लगातार ही शराब बरामद कर रही है.

रिपोर्टः बीरेंद्र कुमार सिन्हा

Trending news