मसाढू के लोगों की मांग पूरी, बरारी से ममलखा तक बनेगा स्थायी बांध, डीएम का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2471721

मसाढू के लोगों की मांग पूरी, बरारी से ममलखा तक बनेगा स्थायी बांध, डीएम का ऐलान

Bihar News: जिलाधिकारी ने बाढ़ आपदा के पूर्व मुख्य अभियंता अनिल सिंह पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अनिल सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बांध से जुड़े आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया और प्रस्तावों पर ध्यान नहीं दिया.

 

मसाढू के लोगों की मांग पूरी, बरारी से ममलखा तक बनेगा स्थायी बांध, डीएम का ऐलान

भागलपुर: भागलपुर के सबौर प्रखंड के मसाढू गांव में लगातार कटाव की समस्या आए दिन बढ़ती जा रही है. कटाव की समस्या को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है और मौके पर पहुंचकर बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल, इस गांव में कटाव की समस्या को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से बांध बनाए जाने की मांग कर रहे थे. आखिरकार जिलाधिकारी ने बरारी से ममलखा तक एक स्थायी बांध बनाने की बात कही है और इसके लिए प्रस्ताव भी भेज दिया गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि जिलाधिकारी ने बाढ़ आपदा के निवर्तमान मुख्य अभियंता अनिल सिंह पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. अनिल सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बांध से संबंधित दिए गए आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया और प्रस्तावों पर ध्यान नहीं दिया. इस लापरवाही के कारण गांव की स्थिति और बिगड़ती चली गई. स्थानीय लोग और जी मीडिया लंबे समय से इस मुद्दे को उठा रहे थे और आखिरकार अब जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आदेश दिया है.

इसके अलावा जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि मसाढू गांव में जो कटाव का हिस्सा बचा हुआ है, वहां तेजी से कटावरोधी कार्य शुरू किया जाए, ताकि गांव को और अधिक नुकसान से बचाया जा सके. इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने 42 पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा देने का आश्वासन दिया है ताकि प्रभावित लोगों को राहत मिल सके. साथ ही इस निर्णय से मसाढू गांव के लोगों में उम्मीद की किरण जगी है कि अब उनके गांव की कटाव की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा और उन्हें जल्द मुआवजा भी मिलेगा. जिलाधिकारी का यह कदम गाँव के लोगों के लिए राहत भरा है और उम्मीद है कि जल्दी ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.

इनपुट- अश्वनी कुमार

Trending news