Simaria Ghat: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमरिया धाम में नवनिर्मित धर्मशाला का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट का दौरा किया. जहां उन्होंने छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री के साथ जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा और बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे.
सीएम ने राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र का दौरा किया और वहां उपस्थित साधु-संतों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई.
मुख्यमंत्री के इस दौरे से सिमरिया घाट पर छठ पर्व की तैयारियों में तेजी आई है. प्रशासन का दावा है कि जल्द ही सिमरिया घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर दिया जाएगा.
सिमरिया घाट का जीर्णोद्धार कार्य 118 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिसे हरिद्वार की तर्ज पर एक आधुनिक धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है.
संजय झा ने बताया कि सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण और कल्पवास मेले में प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों से सीएम काफी खुश हुए.
मुख्यमंत्री जी ने कल्पवास मेले में विभिन्न जिलों से पहुंचे श्रद्धालुओं का फीडबैक लिया तथा अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़