Aurangabad News: औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 3 बच्चों समेत 4 लोगों को कुचला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2539657

Aurangabad News: औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 3 बच्चों समेत 4 लोगों को कुचला

Aurangabad Road Accident: घटना एनएच-19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव के पास की है. पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

प्रतीकात्मक

Aurangabad Road Accident: बिहार के औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 3 बच्चों समेत कुल 4 लोगों को रौंद डाला. इस भीषण हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना एनएच-19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव के पास की है. सभी घायलों को आनन-फानन में मदनपुर स्वास्थ केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गया रेफर कर दिया गया है. मृत बच्चे की पहचान कुशहा गांव निवासी सुरजीत यादव के 14 वर्षीय पुत्र संकेत के रूप में की गई है. वहीं तीनों घायल भी उसी गांव के रहने वाले हैं.

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही एनएचएआई तथा मदनपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस मामले की एक लिखित शिकायत मदनपुर थाने में दर्ज कर ली है. पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है. उधर तेघड़ा एसडीएम एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. एक पिकअप के ओवरटेक करने के बाद उनका वाहन सड़क किनारे एक बिजली के पोल से टकरा गया.

ये भी पढ़ें- Road Accident: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, दो टुकड़ों में कटा शरीर, भाई भी घायल

पोल से टकराने के बाद उनका वाहन सड़क से 20 फीट नीचे गिर गया, जिससे एसडीएम घायल हो गए. सड़क दुर्घटना में घायल होने की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ तेघड़ा भी मौके पर पहुंच गए. गांव वालों ने तेघड़ा एसडीएम को गाड़ी से बाहर निकाला. प्राथमिक उपचार के बाद एसडीएम फिर से तेघड़ा के लिए रवाना हो गए. यह हादसा बाढ़ अनुमंडल के बिहारीबीघा गांव में फोरलेन पर हुआ था.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news