Bihar Politics: 'चंद्रशेखर को इतिहास की जानकारी नहीं', BJP का दामन थामते ही शिक्षा मंत्री के बड़े भाई ने साधा निशाना
Advertisement
trendingNow11761703

Bihar Politics: 'चंद्रशेखर को इतिहास की जानकारी नहीं', BJP का दामन थामते ही शिक्षा मंत्री के बड़े भाई ने साधा निशाना

Bihar News: रामचंद्र प्रसाद यादव  शुक्रवार को पटना में प्रदेश बीजेपी इकाई मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. यादव के मुताबिक उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के काम से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थामा है

Bihar Politics: 'चंद्रशेखर को इतिहास की जानकारी नहीं', BJP का दामन थामते ही शिक्षा मंत्री के बड़े भाई ने साधा निशाना

Patna News; बिहार के शिक्षा मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर के बड़े भाई रामचंद्र प्रसाद यादव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. रामचंद्र प्रसाद यादव ने दावा किया कि लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी ने दलितों और वंचितों के उत्थान के लिए ‘कुछ नहीं’ किया.

यादव शुक्रवार को पटना में प्रदेश बीजेपी इकाई मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.

अगर टिकट मिला तो मधेपुरा से लड़ेंगे चुनाव
यादव ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि यदि बीजेपी उन्हें मधेपुरा विधानसभा सीट से टिकट देती है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में उनके छोटे भाई कर रहे हैं, तो वह निश्चित रूप से वहां से आरजेडी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.  बता दें चंद्रशेखर मधेपुरा से तीन बार से विधायक हैं.

यादव ने दावा किया, ‘आरजेडी ने दलितों और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके लिए बहुत कुछ किया है.’

पीएम मोदी के काम से प्रभावित होकर ज्वाइन की बीजेपी’
यादव के मुताबिक उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के काम से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थामा है. उन्होंने अपने भाई चंद्रशेखर को लेकर कहा कि यह जरूरी नहीं है कि सभी की राजनीतिक विचारधारा मिले. वह आरजेडी में है, लेकिन मेरा विचार बीजेपी से मिलता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा दिए गए रामचरित मानस के बयान पर भी रामचंद्र प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनका छोटे भाई चंद्रशेखर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से मात्र एक साल तक इतिहास की पढ़ाई की. वह पॉलिटिकल साइंस का प्रोफेसर रहे है. इतिहास के बारे में उसे बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है. रामचंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि चंद्रशेखर को रामचरितमानस के श्लोक की पंक्तियों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर बोलना चाहिए.

(इनपुट - एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news