पाकिस्तान माना लेकिन बांग्लादेश काट गया कन्नी, IMD के जश्न में नहीं आने को लेकर बनाया ये बहाना
Advertisement
trendingNow12596758

पाकिस्तान माना लेकिन बांग्लादेश काट गया कन्नी, IMD के जश्न में नहीं आने को लेकर बनाया ये बहाना

IMD Programme Bangladesh: आईएमडी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, "हमने उन सभी देशों से इस महोत्सव में शामिल होने को कहा है जो आईएमडी की शुरुआत के समय (150 साल पहले) भारत का हिस्सा थे.

पाकिस्तान माना लेकिन बांग्लादेश काट गया कन्नी, IMD के जश्न में नहीं आने को लेकर बनाया ये बहाना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की 150वीं सालगिरह से जुड़े समारोह में शामिल होने से बांग्लादेश ने इनकार कर दिया है. मना करने के पीछे बांग्लादेश के अधिकारियों ने सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्रा करने पर लगीं पाबंदियों का हवाला दिया है. बांग्लादेश मौसम विभाग (बीएमडी) के कार्यवाहक निदेशक मोमिनुल इस्लाम ने शुक्रवार को एक महीने पहले आईएमडी से न्योता मिलने की पुष्टि करते हुए कहा, 'भारत मौसम विभाग ने हमें अपनी 150वीं सालगिरह से जुड़े समारोह में बुलाया है. हमारे उनके साथ अच्छे संबंध हैं और दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रहेगा.' 

बांग्लादेश क्या बोला?

इस्लाम ने ‘बीडीन्यूज 24’ से कहा, "हालांकि, हम इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं क्योंकि सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्राओं को सीमित करना एक दायित्व है." उन्होंने दोनों देशों के मौसम विभागों के बीच नियमित संपर्क पर जोर दिया और भारतीय मौसम विज्ञानियों के साथ एक अलग बैठक के लिए 20 दिसंबर 2024 की अपनी हालिया भारत यात्रा का जिक्र किया.

आईएमडी ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमा, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव समेत कई पड़ोसी देशों और मध्य एशिया व दक्षिण पूर्व एशिया के देशों को न्योता दिया है. आईएमडी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, "हमने उन सभी देशों से इस महोत्सव में शामिल होने को कहा है जो आईएमडी की शुरुआत के समय (150 साल पहले) भारत का हिस्सा थे.

कार्यक्रम में आएगा पाकिस्तान 

पाकिस्तान पहले ही इस आयोजन में शामिल होने के लिए सहमत हो गया है, लेकिन बांग्लादेश ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी." ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान 1875 में स्थापित, आईएमडी की स्थापना विनाशकारी मौसम संबंधी घटनाओं के बाद की गई थी, जिसमें 1864 में कोलकाता में आए चक्रवात और उसके बाद 1866 व 1871 में मानसून से संबंधित आपदाएं शामिल थीं. शुरुआत में आईएमडी का मुख्यालय कोलकाता में था। 1905 में यह शिमला, 1928 में पुणे और अंततः 1944 में दिल्ली ट्रांसफर हुआ. विभाग आधिकारिक तौर पर 15 जनवरी, 2025 को 150वीं वर्षगांठ मनाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news