Dhirendra Shastri: अचानक एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे लोग, आखिर क्यों धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में ऐसे हो गए हालात
Advertisement
trendingNow12587921

Dhirendra Shastri: अचानक एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे लोग, आखिर क्यों धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में ऐसे हो गए हालात

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम सरकार बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे और वहां तैनात सुरक्षाकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां तक चलानी पड़ी.

Dhirendra Shastri: अचानक एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे लोग, आखिर क्यों धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में ऐसे हो गए हालात

Dhirendra Krishna Shastri in Thane: महाराष्ट्र के ठाणे के मनकोली नाका इलाके में शनिवार को बागेश्वर धाम सरकार बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. कार्यक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें भारी संख्या में लोग एकत्रित थे और वहां तैनात सुरक्षाकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां तक चलानी पड़ी. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों एक दूसरे पर चढ़ने जैसी स्थिति हो गई.

भभूति पाने के लिए भीड़ उमड़ी

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ढाणे के मानकोली इलाके के पास इंडियन ऑयल कंपनी में सत्संग करने आए थे. उन्होंने भक्तों को कथा सुनाया और फिर इसके बाद कहा कि वो सभी भक्तों को भभूति देंगे, लोग एक-एक करके उनके पास आएं. उन्होंने पहले महिलाओं को और फिर पुरुषों के आने की अपील की. लेकिन, स्टेज पर चढ़ने की जल्दबाजी में भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और सभी लोग भभूति पाने के लिए एक साथ आगे बढ़ने लगे. इसके बाद पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठी चलानी पड़ी.

भीड़ के बीच मच गई चीख-पुकार

पुलिस ने बेकाबू भीड़ पर काबू पाने की पूरी कोशिश की और स्टेज के आसपास खड़े सुरक्षा गार्ड ने लोगों को दूर करने लगे, लेकिन तब तक भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी और हर तरफ चीख-पुकार मच गई. बेकाबू भीड़ को देखते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री स्टेज से उठकर चले गए.

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाने जाते हैं धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है. वह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में एक धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम के 'पीठाधीश्वर' हैं. बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ने पिछले कुछ सालों में काफी लोकप्रियता हासिल की है और वे अपने अनुयायियों को उनके बारे में निजी जानकारी बताने के लिए जाने जाते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news