क्या आप भी दिन के समय करते हैं अपनी नींद पूरी? आज भी बदल लें ये आदत नहीं तो अस्पताल के लगाने पड़ेंगे चक्कर
Advertisement
trendingNow12636625

क्या आप भी दिन के समय करते हैं अपनी नींद पूरी? आज भी बदल लें ये आदत नहीं तो अस्पताल के लगाने पड़ेंगे चक्कर

शहरों में अधिकतर लोग रात के समय काम करते हैं दिन में सोते हैं. दिन के समय सोने से कई तरह की हेल्थ संबंधी परेशानियां हो सकती है. लंबे समय तक दिन में सोने से डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है. 

 

क्या आप भी दिन के समय करते हैं अपनी नींद पूरी? आज भी बदल लें ये आदत नहीं तो अस्पताल के लगाने पड़ेंगे चक्कर

आजकल शहरों में लोग देर रात तक ऑफिस में काम करते हैं या फिर नाइट ड्यूटी करते हैं. रातभर जागने के बाद दिन के समय सोने से सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. एक्सपर्ट के अनुसार नींद और समय का गहरा कनेक्शन हैं. दिन में सोने से सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं.

दिन में सोना सेहत के लिए हानिकारक 
डॉ.तायल बताते हैं कि नींद का समय से बड़ा गहरा रिश्ता है. रात को सोने में और दिन को सोने में जमीन-आसमान का फर्क है. हमारे शरीर में नींद लाने का एक सिस्टम होता है, उसे सर्केडियनरिदम कहते हैं. इसके अनुसार, हमारे शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन होना शुरू हो जाता है, जो कि नींद लाने में सहायक होता है. ऐसी स्थिति में जिन लोगों को दिन में सोना पड़ता है और रात में काम करना पड़ता है, उन लोगों में यह सर्केडियनरिदम गड़बड़ा जाता है, जिससे उन्हें विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

डायबिटीज का हो सकते हैं शिकार 
उन्होंने बताया कि ऐसे में जब नाइट में ड्यूटी करने वाले लोग दिन में सोने की कोशिश करते हैं, तो वे ठीक से सो नहीं पाते हैं. इससे उन्हें शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. डॉ. तायल के अनुसार, रात में जागने और दिन में सोने से व्यक्ति की स्मरण शक्ति कम हो जाती है. बात-बात पर गुस्सा आने लगता है. मन चिड़चिड़ा हो जाता है, उसका किसी भी काम में मन लगना बंद हो जाता है. कई बार उस व्यक्ति की एकाग्रता भी भंग हो जाती है. इस तरह की स्थिति में व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसमें प्रमुख रूप से डायबिटीज,, ब्लड प्रेशर बढ़ना, कई तरह के हार्मोन का असंतुलित होना शामिल है.

स्लीप साइकल बिगड़ जाता है
अगर कभी ऐसी स्थिति पैदा हो जाए कि आपको कुछ दिनों के लिए रात में काम करना पड़ रहा और दिन में सोना पड़ रहा है, तो कोशिश कीजिए कि दिन में सोते समय अपने कमरे की लाइट बंद कर दें, उसमें रोशनी का कोई भी साधन न हो, ताकि आपको अच्छी नींद आ सके. इसके साथ ही यह कोशिश रहे कि यह सिलसिला लंबे समय तक न रहे. डॉ. तायल बताते हैं कि रात में जागने और दिन में सोने से आपका स्लीप साइकल बिगड़ जाता है. ऐसी स्थिति में आपका ग्रोथ हार्मोन भी प्रभावित हो जाता है. आपकी शारीरिक वृद्धि भी बंद हो जाती है.

इनपुट-आईएएनएस

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

Trending news