Frequent Urination Is Sign of Serious Diseases: बार-बार पेशाब आने की समस्या कई बीमारियों का संकेत हो सकती हैं. इनमें यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन, प्रोस्टेट ग्लैंड की समस्या, ब्लैडर की पथरी, डायबिटीज और प्रेग्नेंसी शामिल है.
Trending Photos
Frequent Urination: एक दिन में बार-बार पेशाब आना एक आम समस्या है. कई बार ज्यादा पानी पीने के कारण बार-बार पेशान जाने की जरूरत पड़ जाती है. लेकिन अगर आपको बीना ज्यादा पानी पीए भी, बार-बार बाथरूम जाने की जरूरत पड़ रही है, वो यह खतरों से खाली नहीं है. बार-बार पेशाब आने के कई कारणों हो सकते है. कभी-कभी यह मॉर्नल होता है, लेकिन अगर यह समस्या लगातार बनी रहती है, तो यह किसी गंभीर बीमारी का इशारा हो सकती है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि बार-बार पेशाब आने के पीछे कौन सी बमारी का खतरा हो सकता है.
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI)
ब्लैडर में इंफेक्शन होने पर पेशाब बार-बार आने की समस्या हो सकती है. इसके साथ जलन, दर्द या खून आना भी हो सकता है. यह परेशानी महिलाओं में अधिक होती है.
डायबिटीज
डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के कारण शरीर बढ़ा हुआ शुगर को बाहर निकालने के लिए ज्यादा पेशाब करता है. इस कारण भी बार-बार बाथरूम जाना पड़ सकता है.
प्रेगनेंसी
प्रेगनेंसी के दौरान, खासकर पहले और तीसरे तिमाही में, यूटेरस का साइज बढ़ने के कारण यूटेरस पर दबाव पड़ता है, जिससे बार-बार पेशाब लगता है.
प्रोस्टेट प्रॉब्लम (Prostate problems in men)
पुरुषों में, प्रोस्टेट ग्लैंड का बढ़ना या दूसरे प्रोस्टेट समस्याएं पेशाब में रुकावट और बार-बार पेशाब आने का कारण बन सकती हैं.
ओवरएक्टिव ब्लैडर (Overactive Bladder)
यह एक स्थिति है जिसमें ब्लैडर ओवरएक्टिव होता है और अक्सर पेशाब करने की जरूरत होती है, चाहे ब्लैडर में बहुत कम पेशाब हो.
दवाइयों का असर
कुछ दवाइयां, जैसे कि डायरेटिक्ट (diuretics), जो शरीर से ज्यादा पानी और नमक बाहर निकालने में मदद करती हैं, बार-बार पेशाब आने का कारण बन सकती हैं.
किडनी संबंधित समस्याएं
किडनी की बीमारियों या किडनी स्टोन की वजह से भी बार-बार पेशाब की जरूरत हो सकती है. इसमें पेशाब में दर्द या खून भी आ सकता है.
क्या करना चाहिए?
अगर बार-बार पेशाब जाने की परेशानी लगातार बनी रहती है या इसके साथ दर्द, जलन, खून या दूसरे कोई लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. ज्यादा पानी पीने से परेशानी कम हो सकती है, लेकिन अगर समस्या बनी रहती है, तो इसका इलाज जरूरी हो सकता है. बार-बार बाथरूम जाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, इसलिए सही इलाज के लिए डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.