Heart Health Tips: अलावा हाई ब्लड प्रेशर से अन्य अंगों जैसे फेफड़े, किडनी और याददाश्त या आंखों की सेहत पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में समय रहते हाई ब्लड प्रेशर के संकेतों को पहचानना जरूरी होता है जिससे आप समय रहते अपनी हार्ट हेल्थ और संपूर्ण सेहत का ख्याल रख पाएं.
Trending Photos
Blood pressure effects: हाई ब्लड प्रेशर आज के समय में एक आम समस्या है इसलिए हर घर पर आपको इसका एक न एक मरीज तो अवश्य देखने को मिल जाएगा. हाई ब्लड प्रेशर का कोई एक वजह नहीं होती है बल्कि इसके लिए आपकी खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खानपान और अधिक स्ट्रेस लेना आदि जिम्मेदार होते हैं. अगर हाई ब्लड प्रेशर का समय रहते उपचार न किया जाए तो ये हार्ट अटैक या हार्ट फेलियर की वजह बन सकता है. इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर से अन्य अंगों जैसे फेफड़े, किडनी और याददाश्त या आंखों की सेहत पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में समय रहते हाई ब्लड प्रेशर के संकेतों को पहचानना जरूरी होता है जिससे आप समय रहते अपनी हार्ट हेल्थ और संपूर्ण सेहत का ख्याल रख पाएं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप हाई ब्लड प्रेशर का पता लगा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (Blood pressure effects) हाई ब्लड प्रेशर के संकेत.....
कैसे पहचानें हाई ब्लड प्रेशर से हार्ट हो रहा है इफेक्ट? (Blood pressure effects)
जल्दी-जल्दी पेशाब आना
अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई है तो आपको बार-बार पेशाब की समस्या हो सकती है. दरअसल ऐसा ब्लड वेसल्स में दबाव पड़ने की वजह से होता है. इससे किडनी में ब्लड सर्कुलेशन में कमी आ जाती है जोकि आपके कामों में बाधा उत्पन्न करता है.
सीने में दर्द का एहसास
अगर आपको सीने के एक तरफ दर्द का एहसास हो रहा है तो ये हाई ब्लड प्रेशर की वजह से हो सकता है. ऐसे में आप समय रहते ही नजदीकी डॉक्टर से परामर्श करें.
बहुत अधिक थका फील करना
अगर आप थोड़ा सा काम करके या बिना कुछ किए हुए बेहद थकान महसूस कर रहे हैं तो ये हाई ब्लड प्रेशर की ओर इशारा हो सकता है. इसके कारण आपको सिरदर्द, चक्कर आना, आंखों की रोशनी का कमजोर होना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
अचानक से सांस का फूलना
अगर आपको अचानक से ऐसा महसूस हो रहा है कि आपकी सांसें फूल रही हैं या फिजिकल एक्टिविटी करने पर बेहद फास्ट हो जाती हैं तो समझ लें आप हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|