हार्ट अटैक आपके आसपास भी नहीं मंडराएगा, अगर 4 चीजों से बना लेंगे मीलों की दूरी
Advertisement
trendingNow12647939

हार्ट अटैक आपके आसपास भी नहीं मंडराएगा, अगर 4 चीजों से बना लेंगे मीलों की दूरी

Heart Attack: अगर आप चाहते कि जिंदगी के किसी भी मोड़ पर आपका सामना दिल की बीमारियों से न हो तो आज ही अपनी आदतों को बदल डालें, वरना नुकसान से बचना मुश्किल है. 

हार्ट अटैक आपके आसपास भी नहीं मंडराएगा, अगर 4 चीजों से बना लेंगे मीलों की दूरी

Heart Attack Risk: भारत में लोगों को अपनी दिल की सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि यहां लोगों को के खान-पान काफी ऑयली और अनहेल्दी है जो खून में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ा देता है और फिर हार्ट अटैक, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और ट्रिपल वेसेल डिजीज का खतरा पैदा हो सकता है जो आपके लिए आगे चलकर जानलेवा साबित हो सकता है. इसके लिए बेहतर है कि आज ही सतर्क हो जाए और कुछ आदतों को बदल देने में ही भलाई समझें.  मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि अगर आप चाहते हैं कि आपके दिल की सेहत बेहतर रहे तो कुछ चीजों से दूर बना लें.

दिल की सेहत के लिए इन चीजों से रहे दूर

1. नमक
सीमित मात्रा में नमक खाने से सेहत को किसी तरह का नुकसान नहीं होता, दिक्कत तब आती है जब हम जरूर से ज्याजा सॉल्ट का इनटेक करने लगते हैं. इससे खून में आयरन की कमी हो जाती है और पेट में एसिडिटी भी बढ़ने लगती है. ये आगे चलकर मोटोपे की शक्ल ले लेती है और फिर दिल से जुड़ी बीमारियों की शुरुआत होने लगती है.

2. प्रोसेस्ड मीट
अगर प्रोटीन की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप मांस का सेवन करते हैं तो ये आपके लिए नुकसानदेह नहीं है, लेकिन आजकल प्रोसेस्ड फूड का चलन बढ़ा है जिसमें प्रोसेस्ड मीट भी शामिल हैं. इसमें प्रिजरवेटिव की मात्रा काफी ज्यादा होती है जिससे दिल की बीमारियों का खतरा पैदा होने लगता है.

3. चीनी
मीठी चीजों का स्वाद हमें अक्सर अपनी तरह आकर्षित करता है, लेकिन ये हमारी सेहत का सबसे बड़ा दुश्मन है. ज्यादा चीने के सेवन से आप मोटापे के शिकार हो सकते हैं जो भविष्य में हार्ट डिजीज को जन्म देता है. इसलिए सीमित मात्रा में ही चीनी का सेवन करें.

4. टेंशन
कहा जाता है कि चिंता चिता समान है, सेहत के लिहाज से ये बात काफी हद तक सही भी है. अगर आपकी जिंदगी में स्ट्रेस, ड्रिप्रेशन या टेंश है तो समझ जाएं कि इसका बुरा असर दिल पर पड़ना लाजमी है. इसलिए बेहतर है कि आप तनाव मुक्त जीवन जिएं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news