आजकल टैटू बनवाना फैशन बन चुका है. कुछ लोगों का कहना है कि टैटू बनवाने से कैंसर और एड्स जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है. आइए जानते हैं क्या सच में टैटू बनवाने से कैंसर और एड्स हो सकता है.
Trending Photos
आजकल युवा खुद को कूल दिखाने के लिए टैटू बनवाते हैं. टैटू बनाने का चलन काफी तेजी से भारत में बढ़ता जा रहा है. वहीं, इंटरनेट पर कई ऐसी रिपोर्ट्स प्रकाशित की गई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि शरीर में टैटू बनवाने से कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां हो सकती हैं. कई रिपोर्ट में यहां तक दावा किया गया है कि टैटू बनवाने से एड्स और कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है, जिसे लेकर युवाओं के जेहन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सीके बिड़ला अस्पताल के डॉ. रुबेन भसीन पासी से जानते हैं क्या टैटू बनवाना सेहत के लिए खतरनाक है.
टैटू बनवाते समय कुछ बातों का रखें ध्यान
डॉ. पासी ने स्पष्ट किया कि वैसे तो टैटू बनवाने से स्वास्थ्य को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता है, लेकिन यहां पर हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा कि अगर टैटू बनवाने के लिए सुई का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाता है या सुई सेनेटाइज नहीं होती है, तो टैटू बनवाने वाले को कई बीमारियों का जोखिम पैदा हो सकता है. इसलिए टैटू बनवाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि सुई बिल्कुल सेनेटाइज हो.अगर किसी ऐसे व्यक्ति ने टैटू बनवाया है, जिसके खून में कोई समस्या है और उसी सुई का इस्तेमाल आपके लिए भी कर दिया जाता है, तो निश्चित तौर पर इन्फेक्शन का खतरा रहता है. टैटू बनवाने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कोई भी ऐसा उपकरण इस्तेमाल न किया जाए, जो पहले से इस्तेमाल किया जा चुका हो.
टैटू से इंफेक्शन होता है कैंसर नहीं
वहीं, इंटरनेट पर कई ऐसी सामग्रियां प्रकाशित हैं, जिसमें यह दावा किया गया है कि टैटू बनवाने से कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है. इस संदर्भ में जब डॉक्टर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अगर आप टैटू बनवाने के लिए एकदम फ्रेश सुई का इस्तेमाल करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. कैंसर बहुत ही अलग बीमारी है. टैटू से इन्फेक्शन का खतरा रहता है और कैंसर कोई इंफेक्शन नहीं है.
क्या टैटू बनवाने से एड्स हो सकता है
डॉ. पासी ने कहा कि फ्रेश सुई से टैटू बनाने से एड्स बिल्कुल भी नहीं होता है. लेकिन, अगर किसी एड्स हुआ हो, और उस पर यूज हुई सुई आप पर भी यूज हो जाती हैं, तो निश्चित तौर पर आपको एड्स का खतरा हो सकता है. डॉ. रुबेन भसीन पासी का कहना है कि युवा लोगों को टैटू बनवाने से बचना चाहिए.
इनपुट-आईएएनएस