अपनी डाइट में इविटामिन ए से भरपूर फूड आइटम्स को शामिल करके और हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाकर, आप अपनी आंखों को वक्त से पहले बूढ़ा होने से बचा सकते हैं.
Trending Photos
Vitamin A Rich Food For Eyes: आंखें हमारे शरीर का एक बेहद अहम अंग हैं, और इनकी देखभाल करना बेहद जरूरी है आजकल की लाइफस्टाइल, जिसमें लंबे समय तक कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन का इस्तेमाल शामिल है, आंखों पर बुरा असर डालती है. इसके अलावा पोषक तत्वों की कमी, खासकर विटामिन ए की कमी, आंखों को वक्त से पहले बूढ़ा बना सकती है. विटामिन ए आंखों की हेल्थ के लिए एक जरूरी पोषक तत्व है, और इसकी कमी से नाइट ब्लाइंडनेस, आंखों का सूखापन, और नजरों से जुड़ी दूसरी परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए, अपनी डाइट में विटामिन ए से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करना बेहद ज़रूरी है.
विटामिन ए की कमी के लक्षण
1. रात में या कम रोशनी में देखने में परेशानी (रतौंधी)
2. ड्राई आइज
3. आंखों में जलन या खुजली
4. धुंधला दिखना
5. आंखों में थकान
6. बार-बार आंखों का संक्रमण
विटामिन ए से भरपूर 5 फूड्स
अपनी आंखों को स्वस्थ रखने और विटामिन ए की कमी से बचने के लिए, इन 5 फूड आइटम्स को अपनी डाइट में ज़रूर शामिल करें
1. गाजर
गाजर विटामिन ए का एक बड़ा सोर्स है. इसमें बीटा-कैरोटीन भी होता है, जो शरीर में विटामिन ए में बदल जाता है. गाजर खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है और आंखों को पोषण मिलता है.
2. शकरकंद
शकरकंद भी बीटा-कैरोटीन से भरपूर होता है, जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. ये विटामिन सी, पोटेशियम, और फाइबर का भी अच्छा सोर्स है.
3. पालक
पालक और दूसरी हरी पत्तेदार सब्जियां ल्यूटिन और जेक्सैंथिन जैसे एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती हैं, जो आंखों को ऑक्सीडेटिव डैमेड से बचाने में मदद करते हैं. ये पोषक तत्व मोतियाबिंद और उम्र से जुड़े मैक्यूलर डिजनरेशन जैसी आंखों की समस्याओं के खतरे को भी कम करते हैं.
4. अंडे
अंडे विटामिन ए, ल्यूटिन, और जेक्सैंथिन के अच्छे सोर्स हैं. ये पोषक तत्व आंखों के स्वास्थ्य को बनाए रखने और दृष्टि को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
5. दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स
दूध, दही, और पनीर जैसे डेयरी उत्पाद भी विटामिन ए के अच्छे स्रोत हैं। ये कैल्शियम और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भी भरपूर होते हैं जो हड्डियों और आँखों के स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी हैं।
ऐसे रखें आंखों का ख्याल
1. धूप का चश्मा पहनें
धूप में निकलते समय अपनी आंखों को नुकसानदेह यूवी किरणों से बचाने के लिए सनग्लासेज जरूर पहनें.
2. स्क्रीन टाइम कम करें
कंप्यूटर, मोबाइल, और टीवी स्क्रीन पर ज्यादा वक्त बिताने से बचें.
3. रेग्युलर आई टेस्ट कराएं
आंखों की समस्याओं का वक्त पर पता लगाने और उनका इलाज कराने के लिए नियमित रूप से आंखों की जांच कराएं.