Explainer: डोनाल्‍ड ट्रंप ने क‍िया 'जैसे को तैसा' टैर‍िफ लगाने का ऐलान, भारत पर क्‍या होगा असर?
Advertisement
trendingNow12645603

Explainer: डोनाल्‍ड ट्रंप ने क‍िया 'जैसे को तैसा' टैर‍िफ लगाने का ऐलान, भारत पर क्‍या होगा असर?

What is Reciprocal Tariff: अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि ने एक द‍िन पहले रिसीप्रोकल टैर‍िफ की फाइल पर साइन कर द‍िये. इसका सीधा मतलब यह हुआ क‍ि क‍िसी भी देश की तरफ से अमेर‍िकी प्रोडक्‍ट पर ज‍ितना टैर‍िफ लगाया जाएगा, उतना ही टैक्‍स अमेर‍िका भी उस देश के प्रोडक्‍ट पर लगाएगा. 

Explainer: डोनाल्‍ड ट्रंप ने क‍िया 'जैसे को तैसा' टैर‍िफ लगाने का ऐलान, भारत पर क्‍या होगा असर?

PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्‍लोबल ट्रेड स‍िस्‍टम को अपने ऐलान से और ह‍िला द‍िया. ट्रंप ने अपने रुख में सख्‍ती द‍िखाते हुए 'जैसे को तैसा' के तहत पारस्परिक शुल्क (Reciprocal Tariffs) का ऐलान कर द‍िया. यूएस प्रेसीडेंट ने इस प्‍लान पर हस्‍ताक्षर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के कुछ घंटे पहले ही क‍िये. उनके इस प्‍लान का सीधा मतलब है अमेरिका अब उसी ह‍िसाब से टैक्स लगाएगा, जिस दर पर दूसरे देश अमेरिका के प्रोडक्‍ट पर टैर‍िफ लगाते हैं. खुद ट्रंप और उनके अध‍िकार‍ियों की तरफ से भारत को प‍िछले द‍िनों 'टैर‍िफ क‍िंग' कहा गया था.

टैर‍िफ को तुरंत लागू नहीं क‍िया जाएगा!

ट्रंप ने कहा, 'अगर कोई देश अमेरिका पर टैक्स लगाता है, तो हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे, यह न ज्‍यादा होगा न कम. यह बहुत सीधी बात है.' इस दौरान ट्रंप ने भारत को ज्‍यादा टैर‍िफ लेने वाला देश बताया और किसी भी तरह की रियायत देने से इनकार क‍िया. हालांकि, टैर‍िफ को तुरंत लागू नहीं क‍िया जाएगा. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि इसका मकसद देशों को नए ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत का समय देना है. लेक‍िन ट्रंप की तरफ से क‍िये गए इस ऐलान का भारत पर क्‍या असर होगा, आइए हर पहलू को व‍िस्‍तार से समझते हैं-

क्या होता है Reciprocal Tariff?
ट्रेड टैरिफ यानी व्यापार शुल्क वह टैक्स होता है जो किसी देश से आयात क‍िये जाने वाले प्रोडक्‍ट पर लगाया जाता है. ट्रंप की तरफ से पहले भी पारस्परिक शुल्क (ज‍ितना उन्‍होंने लगाया, उतना ही हम लगाएंगे) का जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा था क‍ि यद‍ि भारत, चीन या कोई दूसरा देश अमेरिकी सामान पर 100% या 200% शुल्क लगाता है तो हम भी उन पर उतना ही शुल्क लगाएंगे. यानी अगर वे 100% शुल्क लगाते हैं, तो हम भी 100% लगाएंगे. यह एक तरह से 'जैसे को तैसा' की नीति होगी.

हर देश के लिए समान नियम होंगे
ट्रंप की तरफ से यह भी संकेत दिया गया क‍ि इस पॉल‍िसी से जुड़ा विस्तृत आदेश जल्‍द आ सकता है. इसके तहत हर देश के लिए समान नियम होंगे. अमेर‍िकी सरकार का मानना है कि भारत की टैर‍िफ पॉल‍िसी अमेरिकी प्रोडक्‍ट के आयात को ल‍िम‍िटेड करती हैं और इससे अमेरिका को नुकसान होता है. जानकारों का यह भी कहना है क‍ि 'पारस्परिक शुल्क' की कोई आधिकारिक परिभाषा नहीं है बल्कि यह ट्रंप की ट्रेड पॉल‍िसी को लागू करने का एक तरीका है.

किन देशों पर पड़ेगा असर?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार ग्‍लोबल इकोनॉम‍िस्‍ट का मानना है कि ट्रंप की तरफ से ल‍िये गए इस फैसले से भारत और थाईलैंड जैसे देशों पर सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है. मॉर्गन स्टेनली और नोमुरा होल्डिंग्स इंक जैसी बड़ी वित्तीय संस्थाओं की तरफ से कहा गया क‍ि भारत और थाईलैंड की तरफ से अमेरिकी प्रोडक्‍ट पर लगाए गए टैर‍िफ अमेरिका के मुकाबले काफी ज्‍यादा हैं. भारत की तरफ से अमेरिकी सामान पर ज्‍यादा टैक्स लगाए जाने पर ट्रंप पहले भी भारत को 'टैर‍िफ क‍िंग' कह चुके हैं. आपको बता दें भारत अमेरिका के मुकाबले औसतन 10% ज्यादा टैर‍िफ लगाता है.

इन देशों पर नहीं होगा कोई असर
मेक्सिको, कनाडा और कोरिया जैसे देशों पर ट्रंप की तरफ से ल‍िये गए हाल‍िया फैसले का असर नहीं पड़ेगा. ये देश अमेरिका के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Free Trade Agreement) में शामिल हैं. अमेर‍िका के हाल‍िया फैसले से अमेरिकी ग्राहकों और कारोबार पर भी असर पड़ सकता है. साल 2024 में अमेरिका ने करीब $4.1 ट्रिलियन (41 लाख करोड़ डॉलर) का आयात किया था. इस शुल्क के कारण अमेरिकी बाजार में महंगाई बढ़ सकती है.

व्यापार‍िक संबंधों पर भी पड़ेगा असर
यद‍ि अमेरिका की तरफ से टैर‍िफ लगाया जाता है तो प्रभावित देश भी जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं. इससे ग्‍लोबल ट्रेड स‍िस्‍टम अस्थिर हो सकता है. इसका असर यह हो सकता है क‍ि अमेरिका के सहयोगी देशों और प्रतिस्पर्धियों के साथ व्यापार संबंध बिगड़ सकते हैं. इसका असर भारत के साथ भी व्‍यापार‍िक संबंधों के तौर पर देखने को म‍िल सकता है. अगर भारत अमेर‍िका के साथ व्‍यापार‍िक संबंधों को नॉर्मल रखना चाहता है तो टैर‍िफ की दरें कम करने के साथ ही अमेर‍िका से डिफेंस से जुड़े सामान और एनर्जी प्रोडक्ट भी खरीदने होंगे.

मोदी बगल में खड़े थे, रिसीप्रोकल टैर‍िफ पर क्‍या बोले ट्रंप?
अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की ज्‍वाइंट प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा क‍ि क्‍या भारत को रिसीप्रोकल टैर‍िफ आप कुछ कनसेशन देंगे? इस पर मोदी के पास में ही खड़े रहने के दौरान ट्रंप ने साफ-साफ कहा क‍ि यह सभी देशों के ल‍िए समान है. भारत की तरफ से क‍िसी भी देश के मुकाबले ज्‍यादा टैर‍िफ लगाया जाता है. उन्‍होंने साफ कहा क‍ि यह व्‍यापार करने का एकदम अलग तरीका है. यद‍ि कोई देश अमेर‍िकी प्रोडक्‍ट पर टैर‍िफ में कटौती करेगा तो यह अच्‍छा है. वरना उनकी तरफ से उनके प्रोडक्‍ट पर उतना ही टैक्‍स लगाया जाएगा, ज‍ितना क‍ि वो लगाते हैं. 

Trending news