YRKKH Spoiler: अभिरा ठुकरा देगी आरके का प्रपोजल, खुल जाएगा कावेरी का राज, मां-बेटे को एक करेगी एक्ट्रेस
Advertisement
trendingNow12648402

YRKKH Spoiler: अभिरा ठुकरा देगी आरके का प्रपोजल, खुल जाएगा कावेरी का राज, मां-बेटे को एक करेगी एक्ट्रेस

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 16 Feb: दर्शकों का पसंदीदा सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इसके अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि आरके अभिरा को प्रपोज करेगा और अभिरा उसके प्रपोजल को ठुकरा देगी. इसे अरमान देख लेगा और उनके बीच गलतफहमी पैदा हो जाएगी. 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: राजन शाही का धमाकेदार टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' काफी लंबे समय से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. फैंस इस शो देखना काफी पसंद करते हैं. इस सीरियल में कई ट्विस्ट आने के वजह से शो की स्टोरी काफी मजेदार बनती जा रही है. शो में गोयनका परिवार और पोद्दार परिवार अबीर और चारू की शादी की तैयारियां जोरों से कर रहे हैं, हालांकि जब तक ये शादी नहीं हो जाएगी, तब तक काफी उथल-पुथल देखने को मिलेगा. 

आरके अभिरा को करेगा प्रपोज
सीरियल के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि आरके अभिरा को प्रपोज करता है और अभिरा इस प्रपोजल को ठुकरा देती है. वहीं दूसरी ओर अरमान आरके के इस प्रपोजल को देख लेता है और इसे देखकर वह बुरी तरह से टूट जाता है. आइए जानते हैं कि आने वाले एपिसोड में क्या धमाका दर्शकों को देखने को मिलने वाला है. 

बहू से बेब बनी ये टीवी एक्ट्रेस, 40 की उम्र में मोनोकिनी पहने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, PHOTO

अरमान को करेगी अभिरा याद 
स्टार प्लस के पसंदीदा शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि अभिरा चाहती है कि अरमान उससे मिलने आए, वो कभी मिलने नहीं आता है और हमेशा ऐसा ही करता है. अभिरा आगे सोचेगी कि आखिर कब तक अरमान उसे ऐसे ही इंतजार करवाएगा. उनके रिश्ते में अरमान कोई एफर्ट नहीं डालता है. इतने में आरके को पता चल जाएगा कि शिवानी मिसिंग है, जिसके बाद वह टेंशन में आ जाएगा. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

आरके का प्रपोजल अभिरा करेगी रिजेक्ट 
जिसके बाद आरके को पता चलेगा कि शिवानी बिट्टू के पास है. वहीं गुंडा शिवानी को बताएगा कि शांति एक शेल्टर हाउस है और फिर कावेरी गुंडे को शिवानी के बारे में सब कुछ पता करने की बात कहेगी. इसके लिए वह पैसा मांगेगा. एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि अरमान के मैसेज का अभिरा इंतजार करेगी, लेकिन उसके पास आरके का कॉल आएगा और फिर अभिरा सोचेगी कि अब वो आरके का सामना कैसे करेगी. क्योंकि उसने उसका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया. 

शिवानी की सच्चाई आएगी सामने 
एपिसोड में आगे दर्शकों को देखने को मिलेगा कि गुंडे को अभिरा और आरके पकड़ लेंगे और फिर गुंडा सब कुछ बता देगा. गुंडा बताएगा कि अरमान की मां जिंदा है. यह सुनकर अभिरा शॉक्ड हो जाएगी और अरमान को सच्चाई बताने का फैसला करेगी. अभिरा और आरके अरमान से मिलने का फैसला लेंगे. इस दौरान अरमान सोचेगा कि अभिरा और आरके उसे अपने रिश्ते के बारे में बताने के लिए आए हैं और उन्हें देखकर अरमान चुप हो जाएगा. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

जिसके बाद अभिरा कावेरी का पर्दाफाश करने का फैसला लेगी. हालांकि आरके उसे ऐसा नहीं करने देगा और उसे रोकेगा. आरके कहेगा कि कावेरी इतनी आसानी से सच्चाई नहीं बताएगी. वो कहेगा कि जब तक पूरा सच सामने नहीं आएगा, तब तक अरमान को कुछ ना बताए. ऐसे ही कई सारे धमाल आने वाले एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेंगे. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news