'अब क्या मार दोगे..?' आमिर अली ने किया रणवीर अल्लाहबादिया का बचाव, यूट्यूबर को मिल रही जान से मारने की धमकियां
Advertisement
trendingNow12648241

'अब क्या मार दोगे..?' आमिर अली ने किया रणवीर अल्लाहबादिया का बचाव, यूट्यूबर को मिल रही जान से मारने की धमकियां

Aamir Ali: समय रैना के शो पर रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट्स वायरल होने के बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है. इसके साथ ही उनको धमकियां भी मिल रही है. जिसको लेकर हाल ही में फेमस टीवी स्टार आमिर अली ने उनका बचाव करते हुए एक पोस्ट किया. 

Aamir Ali Defends Ranveer Allahbadia

Aamir Ali Defends Ranveer Allahbadia: फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में उनके विवादित बयानों को लेकर सोशल मीडिया से लेकर अगल-अलग राज्य की सड़कों पर भारी विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. इसी बीच, टीवी स्टार आमिर अली उनके बचाव में आगे आए और एक पोस्ट शेयर किया. 

उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी एंर्जी जरूरी मुद्दों पर लगाएं. आमिर अली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'वो मेरे दोस्त नहीं हैं, जो कहा वो गलत था और नहीं कहना चाहिए था. लेकिन गलती हो गई, अब क्या मार डालोगे? देश में और भी बड़े मुद्दे हैं, वहां ध्यान देना चाहिए'. उनके इस बयान के बाद कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर गौरव तनेजा ने भी रणवीर का सपोर्ट किया.

fallback

सेलेब्स रणवीर के सपोर्ट में आगे आए 

इससे पहले, पूनम पांडे ने भी रणवीर को माफ करने की अपील की थी. उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत कुछ पढ़ रही हूं @BeerBicepsGuy के बारे में... बस करो यार, गलती हो गई, बच्चे की जान लोगे? माफ कर दो'. इसी तरह, राखी सावंत ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि रणवीर ने भले ही गलत किया हो, लेकिन उसे माफ कर देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'माफ कर दो यार, कभी-कभी गलती हो जाती है'.

दिल्ली में शानदार कॉन्सर्ट के साथ खत्म हुआ एड शीरन का इंडिया टूर, बोले- 'खूबसूरत कंट्री, जल्द वापस आऊंगा..'

रणवीर इलाहाबादिया ने भी शेयर की पोस्ट 

हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो पुलिस के साथ पूछताछ में पूरा कोपरेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरी टीम और मैं पुलिस और बाकी सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. मैं सही प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा. माता-पिता के बारे में मेरे कमेंट असंवेदनशील और अपमानजनक थी. बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है'.

बताया मिल रही जान से मारने की धमकियां

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं असल में इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं. मैं देख रहा हूं कि लोगों की ओर से मौत की धमकियां आ रही हैं, जो कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए हैं. मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना है. लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे पुलिस और भारत की न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है'. वहीं, उनके फैंस भी उनको हिम्मत बांध रहे हैं.  

रणवीर ने मांगी थी माफी 

हालांकि, समय रैना के शो में अपने विवादित सवालों के लिए कड़ी आलोचना झेलने के बाद रणवीर ने एक वीडियो शेयर करते हुए माफी भी मांगी थी, जिसके बाद काफी लोग उनके सपोर्ट में आगे आए हैं और लोगों से उनको माफ करने की अपील कर रहे हैं. खासकर ऐसे समय पर जब शो में मौजूद बाकी जज में से किसी ने भी इस इसको लेकर कोई माफी या बयान जारी नहीं किया था. कुछ समय बाद समय ने अपने इस शो के सारे एपिसोड्स को हटाते हुए कहा था कि वो भी कोपरेट करने को तैयार है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news