Anubhav Singh Bassi: स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का लखनऊ में होने वाला शो पुलिस ने रद्द कर दिया है. इसकी वजह उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की ओर से की गई शिकायत थी. आयोग ने आरोप लगाया कि उनके पिछले शो में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था.
Trending Photos
Anubhav Singh Bassi Show Cancelled: स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर अनुभव सिंह बस्सी के लखनऊ में होने वाले शो को अचानक रद्द कर दिया गया है. पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए इवेंट की परमिशन नहीं दी. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के पत्र के बाद ये फैसला लिया गया. आयोग ने आरोप लगाया था कि बस्सी के शो में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की जाती हैं. इसी वजह से प्रशासन ने इवेंट के लिए जरूरी अनुमति देने से इनकार कर दिया.
ये विवाद यूपी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के डीजीपी प्रशांत कुमार को भेजे गए पत्र से शुरू हुआ. 14 फरवरी को लिखे गए इस पत्र में उन्होंने बस्सी पर अपने पिछले शो में अनुचित भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया. उन्होंने अधिकारियों से ये श्योर करने को कहा कि शो में किसी भी महिला पर अभद्र कमेंट या अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल न हो. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऐसा होता है तो इन शो को रद्द कर देना चाहिए और भविष्य में भी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
रद्द हुआ अनुभव सिंह बस्सी का शो
अनुभव, जो ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म में भी नजर आए थे, 15 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो शो करने वाले थे. पहला शो दोपहर 3 बजे और दूसरा 7 बजे होना था. लेकिन, एसीपी राधारमण सिंह ने पुष्टि की कि आयोजकों को जरूरी ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (NOC) नहीं दिया गया. अधिकारियों को डर था कि शो के दौरान विरोध प्रदर्शन या कोई और समस्या खड़ी हो सकती है, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है.
शो रद्द होने पर फैंस के आ रहे रिएक्शन
बस्सी ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस फैसले पर सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है. रेडिट और एक्स (पहले ट्विटर) जैसे प्लेटफार्मों पर कई लोगों ने इस फैसले की आलोचना की और इसे गलत ठहरा रहे हैं. तो कुछ लोगों ने कहा कि ये फैसला सही नहीं है और इससे कॉमेडी करने वाले कलाकारों पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ेगा. वहीं, कुछ लोगों ने शो रद्द करने के फैसले का सपोर्ट करते हुए कहा कि अब ऐसे जोक्स पर रोक लगनी चाहिए.
थमा नहीं रणवीर अल्लाहबादिया विवाद
ये विवाद ऐसे समय में आया है जब हाल ही में समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया को भी कुछ विवादित कमेंट्स के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस शो में रणवीर के अलावा अपूर्व मुखिजा, आशीष चंचलानी और कुछ बाकी लोग भी शामिल थे. इनके कमेंट्स पर कानूनी विवाद हुआ और मुंबई पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गईं.
जान से मारने की मिल रही धमकियां
इस विवाद के बाद रणवीर ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. यहां तक कि उनकी मां के क्लिनिक में कुछ लोग मरीज बनकर घुस आए. अपूर्व मुखिजा की दोस्त ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं. इस पूरे मामले के बाद आशीष चंचलानी को भी अपनी ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द करनी पड़ी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.