Urfi Javed: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अतरंगी ड्रेस से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने कॉमेडियन समय रैना और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया समर्थन किया है. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट करके उन्हें जेल भेजने की बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Trending Photos
Ranveer Allahbadia Controversy: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेस और कई मुद्दों पर टिप्पणी करके सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बीच उर्फी जावेद ने अपने एक पोस्ट से चर्चा का विषय बन गई हैं. उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान को लेकर चल रही तमाम बहस पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके दी है.
क्या है मामला?
दरअसल, हाल ही में रणवीर अलाहबादिया स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में शामिल हुए थे. ये शो अपने कंट्रोवर्शियल और बोल्ड कॉमेडी कंटेंट के लिए जाना जाता है. वहीं, इस दौरान यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा आपत्तिजनक सवाल किया कि देशभर से लोग भड़क गए. इतना ही नहीं लोग उन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे हैं.
क्या है विवादित बयान?
वायरल हो रहे शो कि वीडियो में रणवीर अलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, 'क्या आप अपने माता-पिता को रोजाना सेक्स करते देखना चाहेंगे, या फिर एक दिन उनके साथ शामिल हो जाएंगे ताकि ये हमेशा के लिए बंद हो जाए?'. इस सवाल को देखने और सुनने के बाद हर कोई गुस्से से भरा है. लोग जमकर सोशल मीडिया पर रणवीर अलाहबादिया को ट्रोल कर रहे हैं.
उर्फी ने किया पोस्ट
ऐसे में जहां कई सारे मनोरंजन जगत जुड़े लोग इस घटना को शर्मनाक बता रहे हैं, तो वहीं उर्फी जावेद ने रणवीर अलाहबादिया और समय रैना का बचाव किया है. बता दें, उर्फी पहले इंडियाज गॉट लेटेंट में दिखाई दे चुकी हैं. वहीं, अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. इस पोस्ट में उर्फी ने लिखा कि, आपको कुछ लोग पसंद नहीं हैं, आपको वह चीजें पसंद नहीं हैं जो वे करते हैं या कहते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें जेल जाने की मांग कर रहे हैं? क्या आप गंभीर हैं? उम्म्म्म! मुझे नहीं पता. समय मेरा एक दोस्त है, मैं उसका समर्थन करती हूं लेकिन हां जो पैनल के बाकी लोगों ने कहा, वह अप्रिय था लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे इसके लिए जेल जाने के लायक हैं.
जानकारी के लिए बता दें, इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था बोलने की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है, लेकिन इसे दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, और अगर सामाजिक मानदंडों का उल्लंघन किया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.