MTV Roadies XX: रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज XX' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. इस शो का ऑडिशन राउंड खत्म हो गया है. इसी बीच मेकर्स ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है जिसे देखकर दर्शक काफी हैरान है. इस क्लिप में एल्विश यादव और प्रिंस नरूला की आप में भिड़ंत हो गई है. प्रिंस कहते है कि 'तेरे रैपटे पड़ेंगे'.
Trending Photos
Prince Narula-Elvish Yadav Fight: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज XX' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो में इस बार यूट्यूबर एल्विश यादव भी गैंग लीडर के तौर पर नजर आ रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी रणविजय सिंघा शो को होस्ट कर रहे हैं. रोडीज में करीब 4 साल बाद एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कमबैक किया है. इस साल रोडीज XX को प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती, नेहा धूपिया और एल्विश यादव गैंग लीडर के तौर पर लीड कर रहे हैं. ऑडिशन राउंड पूरा हो गया है और मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें एल्विश और प्रिंस आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं.
आपस में भिड़े Prince Narula और Elvish Yadav
एमटीवी रोडीज XX का 11 जनवरी को प्रीमियर हुआ था और ऑडिशन के बारह एपिसोड के बाद यह 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. ऑडिशन के बाद इस शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चारों लीडर आपस में लड़ रहे हैं. इस दौरान प्रिंस नरूला और एल्विश यादव की आपस में तीखी नोकझोंक हो जाती है. लड़ाई में एल्विश प्रिंस पर चिल्लाते हैं और कहते हैं कि तुम जैसे सांपों की वजह से हम पर केस लगे हुए हैं. इस पर प्रिंस जवाब देते हैं कि केस तेरे पर लगा हुआ है, मेरे पर नहीं. जिसके बाद एल्विश अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए प्रिंस को अपनी बकवास अपने पास रखने की नसीहत देते हैं और दोनों लड़ते-लड़ते एक दूसरे के करीब पहुंच जाते हैं. इतने में दोनों थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए नजर आए और फिर गुस्से में एल्विश प्रिंस संग धक्का-मुक्की करने लगे.
क्या है सांप तस्करी केस
बता दें कि एल्विश यादव फिलहाल सांपों की तस्करी मामले में जमानत पर बाहर चल रहे हैं, क्योंकि नोएडा पुलिस ने उन्हें रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में साल 2024 के मार्च में गिरफ्तार किया था. एल्विश ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि उन्हें सांप के जहर मामले में फंसाया जा रहा है.
'सर एक kiss हो जाए', उदित नारायण को देख पपाराजी ने लिए मजे, कमेंट सुन सिंगर ने किया ब्लश
इस शो का प्रोमो देखने में काफी मजेदार लग रहा है. हालांकि लोगों का मानना है कि शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए ये लड़ाई स्क्रिप्टेड होती है. वहीं एल्विश और प्रिंस के फैंस भी सोशल मीडिया पर एक -दूसरे को ट्रोल करते हुए नहीं थक रहे हैं. ये शो हर शनिवार और रविवार शाम 7 बजे एमटीवी इंडिया पर एयर होता है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.