Kushal Tandon Shivangi Joshi: टीवी स्टार्स कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस ये कह रहे हैं कि शायद दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है सच?
Trending Photos
Kushal Tandon Shivangi Joshi: जाने-माने टीवी एक्टर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी को लेकर अक्सर खबरें आती हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने इन खबरों को लेकर कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया. बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं. इनकी मुलाकात टीवी शो 'बरसातें' के सेट पर हुई थी, जहां इनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
जिनको देखने के बाद फैंस सोच रहे हैं कि दोनों गुपचुप एक दूसरे से शादी कर ली है. वायरल हो रही हैं तस्वीरों में सगाई से लेकर हल्दी, मेहंदी और शादी की तस्वीरें शामिल है. इन तस्वीरों ने सभी को चौंका दिया है. आइए जानते हैं कि इन वायरल तस्वीरों में कितनी सच्चाई है. सोशल मीडिया पर शिवांगी और कुशाल की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों को सगाई करते हुए, उनकी हल्दी सेरेमनी और दोनों के हाथों पर मेहंदी लगी हुई नजर आ रही है.
क्या है वायरल फोटोज का सच?
साथ ही, एक फोटो में दोनों शादी के दौरान एक-दूसरे को जयमाला पहनाते नजर आ रहे हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये तस्वीरें फेक हैं. जी हां, इन तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेशन यानी AI की मदद से बनाया गया है. दोनों की ये तमाम तस्वीरें उनके फैन पेज पर शेयर की जा रही हैं और सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि उनके फैंस इन तस्वीरों पर विश्वास कर रहे हैं और कमेंट्स में दोनों को शादी के शुभकमानाएं भी दे रहे हैं.
‘कॉपी करता है...’ मुकेश खन्ना के जहन में बैठ गई थी अमिताभ बच्चन की ये बात, अब सालों बाद तोड़ी चुप्पी
वायरल हुआ था कुशाल का इंटरव्यू
हालांकि, उनमें कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो ये जानते हैं कि ये AI का कमाल है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कुशाल टंडन ने अपने रिश्तों के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि वे अभी शादी करने की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं, लेकिन वे प्यार में जरूर हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वे अपने रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि, इस दौरान वे अपनी लव पार्टनर का नाम से बचते नजर आए, लेकिन उनके फैंस इस बात को समझ गए कि वो शिवांगी की बात कर रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.