क्या वाकई समय रैना ने KBC 16 में अमिताभ के सामने रेखा पर मारा जोक? वायरल वीडियो की सच्चाई जान लीजिए
Advertisement
trendingNow12630792

क्या वाकई समय रैना ने KBC 16 में अमिताभ के सामने रेखा पर मारा जोक? वायरल वीडियो की सच्चाई जान लीजिए

KBC 16 Viral Video: दर्शकों का पसंदीदा रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' का सेलिब्रिटी स्पेशल एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में समय रैना अमिताभ बच्चन से बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस रेखा को लेकर सवाल पूछते हैं. इस सवाल को सुनने के बाद वो खुद भी हंसने लगते हैं. देखिए वीडियो और जानें सच्चाई.

कौन बनेगा करोड़पति फैक्ट चेक

KBC 16 Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इस वक्त अमिताभ बच्चन के रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' का वीडियो वायरल हो रहा है. 'केबीसी 16' में हाल ही में समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भुवन बाग, तन्मय भट्ट पहुंचे. इन तीनों ने बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठकर क्विज गेम खेला. इस दौरान समय रैना ने बिग बी के सामने कई जोक्स सुनाएं. इसी के साथ बिग बी ने भी उनके जोक्स को काफी पसंद किया. इसी बीच शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में समय रैना बिग बी के सामने बैठे नजर आ रहे हैं और जमकर जोक्स मार रहे हैं. आइए जानते हैं कि वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई क्या है. 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में समय रैना बिग बी के सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं. वो बिग बी से इजाजत लेते है और फिर पूछते हैं कि सर आप हमें बताइए आप में और सर्किल में कौन सी एक चीज कॉमन है? इस सवाल को सुनने के बाद बिग बी कंफ्यूज हो जाते हैं. उन्हें कंफ्यूजन में देखने के बाद रैना कहते हैं कि इस सवाल का जवाब काफी आसान है. जवाब देते हुए कहा कि आप दोनों के पास ही रेखा नहीं है. रैना का ये जवाब सुनकर बिग बी काफी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 

AI की मदद से बनाया गया फेक वीडियो 
बता दें कि रैना और बिग बी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अगर आपको लग रहा है कि ये वीडियो असल में सही है तो आप गलत है. ये वीडियो फेक है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के पुराने क्लिप्स, उनका नया शो, समय रैना के पुराने जोक्स की क्लिप इन सब को जोड़कर एक वीडियो बनाया गया है. हालांकि अभी हाल ही में समय रैना ने अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो केबीसी में जमकर धमाल मचाया था. लेकिन उन्होंने इस शो में एक्ट्रेस रेखा से जुड़ा कोई जोक नहीं मारा था. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news