India’s Got Latent Row: हाल ही में अपूर्वा मखीजा और समय रैना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित होने की अनुमति मांगी थी, जिसको मंजूरी मिल गई है. फिलहाल रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है. सुनवाई दोपहर 12 बजे होगी.
Trending Photos
India’s Got Latent Row: यूट्यूबर्स समाय रैना और अपूर्वा मखीजा शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में दोनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश होने की परमिशन मांगी थी, जिसको मंजूरी मिल गई है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, समाय रैना और बाकी को शो ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ में कथित तौर पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियों के लिए समन भेजा था.
इन्हें 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे दिल्ली स्थित एनसीडब्ल्यू कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवादों में सबसे पहले आने वाले पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर अभी तक एनसीडब्ल्यू को अपनी उपस्थिति को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. रणवीर अल्लाहबादिया के अलावा, एनसीडब्ल्यू ने समाय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा समेत बाकी कंटेंट क्रिएटर्स को भी समन भेजा है.
महिला आयोग ने भेजा था समन
महिला आयोग ने शो में किए गए 'अश्लील और आपत्तिजनक' बयानों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. आयोग ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि ये इस तरह की विवादित बयान और टिप्पणियां लोगों के गुस्से का कारण बनी हैं और समाज में समानता और आपसी सम्मान की भावना के खिलाफ हैं. आयोग का मानना है कि इस तरह की भाषा किसी भी व्यक्ति की गरिमा का उल्लंघन करती है.
इंडियाज़ गॉट लैटेंट से जुड़ा विवाद
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ में एक विवादित टिप्पणी की थी. इस कमेंट ने पूरे सोशल मीडिया और लोगों को हिला कर रख दिया था. उनके इस कमेंट की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हुई और कई बड़ी हस्तियों ने इसे आपत्तिजनक बताया. रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से अजीब सवाल पूछा, 'हर दिन अपने माता-पिता को इंटीमेट होते देखना पसंद करोगे या एक बार उसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहोगे?'.
शो के सभी जजों पर दर्ज हुई FIR
इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने इसकी तीखी निंदा की. लोगों ने निर्माताओं पर बिना किसी चेतावनी के ऐसा आपत्तिजनक कंटेंट परोसने का आरोप लगाया. इसे लेकर भारी विरोध शुरू हो गया, जिससे विवाद बढ़ता चला गया. गुवाहाटी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत समाय रैना और शो के सभी जजों रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
बाकी राज्यों में भी दर्ज हुई FIR
इसके अलावा, महाराष्ट्र साइबर सेल ने भी ‘इंडियाज़ गॉट लैटेंट’ से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा, बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में भी एक शिकायत दायर की गई है, जिसमें शो में अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.