Elvish Yadav: कुछ समय पहले यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक्ट्रेस चुम दरांग पर एक जातिवाद कमेंट किया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अब इस मामले में अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भेजा है और इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
Trending Photos
Elvish Yadav Legal Trouble: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट चुम दरांग पर जातिवाद टिप्पणी की थी. उनका वीडियो और ये बयाना तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद उनको खूब ट्रोल भी किया गया था. चुम दरांग ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. हालांकि, अब ये मामला और गंभीर हो गया है.
दरअसल, अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग ने भी इस मुद्दे पर कदम उठाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग से कार्रवाई की मांग की है. अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष केंजुम पाकम ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर को पत्र लिखकर एल्विश यादव पर सख्त कार्रवाई की अपील की है. उन्होंने कहा कि एल्विश की टिप्पणी न केवल चुम दरांग बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं का अपमान है.
महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग
उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि इस तरह के भद्दे कमेंट्स से न सिर्फ चुम दरांग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है, बल्कि बॉलीवुड में आगे बढ़ने का सपना देखने वाली पूर्वोत्तर की बाकी महिलाओं में डर और असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है. उन्होंने मांग की कि इस तरह के बयानों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कोई भी सार्वजनिक मंच पर महिलाओं का अपमान करने से पहले सोचे.
Chhaava Review: क्या लोगों को पसंद आई विक्की-रश्मिका की 'छावा'? जानें कैसा मिला फिल्म को रिस्पॉन्स
पॉडकास्ट में उड़ाया था चुम दारंग का मजाक
एल्विश ने एक पॉडकास्ट में रजत दलाल के साथ बातचीत के दौरान करण वीर मेहरा और चुम दरांग का मजाक उड़ाया था. इस दौरान उन्होंने चुम दरांग के नाम को लेकर बेहद भद्द कमेंट किया था. एल्विश ने कहा था, 'करण वीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई? इतना टेस्ट खराब कैसे हो सकता है? और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है'. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा देखने को मिला, लोग इसे रेसिस्ट और महिला विरोधी बताया था.
चुम दरांग ने भी दिया था करारा जवाब
इस विवाद पर चुम दरांग ने भी करारा जवाब दिया था. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा पोस्ट लिखते हुए कहा कि किसी के नाम, पहचान और उपलब्धियों का मजाक बनाना कॉमेडी नहीं, बल्कि अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि हर किसी को सम्मान और समानता का अधिकार है और ह्यूमर और नफरत के बीच एक साफ रेखा होनी चाहिए. चुम ने ये भी कहा कि नस्लवाद के खिलाफ सभी को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.
कई सेलेब्रिटी भी दे चुके हैं अपनी प्रतिक्रिया
बता दें, एल्विश यादव के इस बयान पर अब तक कई सेलेब्रिटी और सोशल मीडिया यूजर्स प्रतिक्रिया दे चुके हैं. पूर्वोत्तर राज्यों के लोग भी इसे नस्लभेदी और अपमानजनक बता रहे हैं. अब जब अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग ने भी इस पर आपत्ति जताई है. ऐसे में देखना ये है कि पहले से कई तरह के विवादों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर चुके एल्विश को लेकर क्या राष्ट्रीय महिला आयोग कोई ठोस कदम उठाता या नहीं. फिलहाल इस पर एल्विश का कोई रिएक्शन नहीं आया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.