Anupama Spoiler 16 February 2025: दर्शकों के पसंदीदा टीवी सीरियल अनुपमा में आए दिन कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. फिलहाल शो में राही और प्रेम की शादी का सीक्वेंस चल रहा है. दर्शकों को देखने को मिलेगा कि अनुपमा अपने हाथों से बेटी की शादी का कार्ड बनाएगी.
Trending Photos
Anupama Spoiler 16 February: टीवी सीरियल में जबरदस्त ड्रामा होने के वजह से उन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इन दिनों टीवी शो 'अनुपमा' को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस शो में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है. इस शो में फिलहाल प्रेम और राही की शादी का धमाल चल रहा है. बीते एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिला कि राही बादशाह की जान बचाने के लिए स्कूटी पर कोठारी हाउस पहुंचाती है. इसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है. हालांकि राही की इंटेंशन जानकर सबकी जान में जान आ जाती है. तो आइए देखते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या धमाल दर्शकों को देखने को मिलने वाले है.
अनुपमा संभालेगी कोठारी हाउस की कैटरिंग
टीवी शो 'अनुपमा' में आने वाले एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि पराग और बा बैठकर बात कर रहे होंगे, तब पराग से बा कहेगी कि क्या वह भी इस बात को लेकर टेंशन में है कि अनुपमा कैटरिंग का काम नहीं संभाल पाएगी. तभी पराग बोलता है कि अनुपमा का घर का किचन कैसे कोठारी हाउस की कैटरिंग संभाल पाएगा. जिसके बाद बा बोलेगी कि अनुपमा के हाथों का स्वाद कहीं और नहीं मिलेगा. अगर वह कहेगी तो उसके लिए वह 5 स्टार होटल भी बुक कर लेंगे.
खुद बनाएगी अपनी बेटी की शादी का कार्ड
जिसके बाद पराग कहेगा कि अनुपमा अपनी बेटी की शादी के लिए पूरे दिल से काम करेगी. इतने में बा के पास पंडितजी की कॉल आ जाएगी और वह कहेगा कि शादी की तारीख तय हो गई है. इधर परी, ईशान और अंश मिलकर राही और प्रेम की शादी की तैयारी कर रहे होंगे. वहीं माही इन दोनों के प्रेम को याद करते हुए जल भुन जाएगी. तभी लीला अपनी सभी ज्वेलरी अनुपमा को दे देगी. उन ज्वैलरी से शादी में मदद मिल सकेगी. दूसरी ओर ईशानी और अंश भी अपनी सेविंग्स अनुपमा को देने की बात करेंगे और इतने में अनुपमा कहेगी कि वह अपनी बेटी की शादी का कार्ड अपने हाथों से बनाएगी.
अनुपमा के बर्थडे वाले दिन होगी शादी
एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि राही को पता चल जाएगा कि अनुपमा के बर्थडे वाले दिन ही उसकी शादी होगी. जिसके बाद हसमुख कहेगा कि उसी दिन राही की नई जिंदगी शुरू होगी. दूसरी तरफ कोठारी मेंशन में पराग प्रेम की सगाई के लिए रिंग ढूंढ रहा होगा. आने वाले एपिसोड में दर्शकों को जमकर एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा और कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.