Amitabh Bachchan Latest Video: 82 की उम्र और करोड़ों के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, लेकिन अपने स्वभाव से आज भी हर किसी का दिल जीत लेते हैं. छोटे-बड़े हर किसी को एक समान सम्मान देने के कारण ही लोग आज भी उन्हें सलाम करते हैं.
Trending Photos
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जिनकी उम्र 82 है. करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन फिर भी किसी चीज का घमंड नहीं. ना ही कोई काम करने में खुद को बड़ा दिखाने का भाव है. सही माने तो यही एक अच्छे और मेहनती इंसान की पहचान होती है. ये बात इस एक्टर पर बखूबी बैठती है कि लोग तब ही आपसे प्यार और सम्मान से बात करेंगे जब आप उन्हें प्यार और सम्मान दें.
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की. अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के अलावा वह रियलियी शो के जरिए भी लोगों का दिल जीत लेते हैं. उनकी हर फोटो और वीडियो पर लोग जमकर प्यार बरसाते हैं. वहीं, इस दौरान उनके शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (KBC 16) से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं.
कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन का वीडियो वायरल
दरअसल, अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. वहीं, शो के लेटेस्ट एपिसोड की एक वीडियो काफी वायरल हो गई. इस वीडियो में वो एक बच्ची कंटेस्टेंट के जूते के फीते को बांधते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है. बता दें, सोनी एंटरेटेनमेंट टेलीविजन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने शो में आई एक कंटेस्टेंट के जूते बांध रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने बच्ची के बांधे जूते
वीडियो में लड़की के जूते के फीते खुल जाते हैं. ऐसे में वह उसे बांधने की कोशिश करती है. जिसपर अमिताभ बच्चन खड़े हो जाते हैं और कहते हैं कि क्या हुआ जूते खुल गए. इसके बाद अमिताभ उससे पूछते कि क्या वो किसी को बुला दें लेस बांधने के लिए तो वो मना कर देती है, लेकिन जब वो पूछते हैं हम बांध दे? इस पर लड़की तुरंत मुस्कुराकर जवाब देती है और कहती है, हां चलेगा. जैसे ही एक्टर उसके जूतों की तरफ बढ़ते हैं, तो वो उन्हें वापस से खोल देती है, जिसको देखकर एक्टर उससे सवाल करते हैं कि, अरे बांधा था काहे खोल रही हैं फिर से?
फैंस कर रहे अमिताभ बच्चन की तारीफ
इसके बात अमिताभ जूते बांधते हैं और कहते हैं कि इसमें पहले से ही गड़बड़ी है, लेकिन फिर लड़की बोलती है कि आपने बांधा है अब ये नहीं खुलेगा. ऐसे में अमिताब बच्चन का ये काम लोगों को पसंद आ रहा. यूजर्स जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि अमिताभ बच्चन सर जी आपके इसी स्वभाव की वजह से आप पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं, आप किसी को छोटा या बड़ा नहीं समझते, सभी को प्यार देते हैं, भगवान आपको बहुत खुश रखें. वहीं दूसरे ने लिखा, सर आपको सैल्यूट है. एक ने लिखा आपके लिए बहुत सम्मान सर.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.