Liger Director: फिल्म फ्लॉप होते ही डायरेक्टर को छोड़ना पड़ी मुंबई, फ्लैट का किराया कर देगा हैरान
Advertisement
trendingNow11342478

Liger Director: फिल्म फ्लॉप होते ही डायरेक्टर को छोड़ना पड़ी मुंबई, फ्लैट का किराया कर देगा हैरान

Puri Jagannath Next Film: लाइगर की नाकामी ने तेलुगु इंडस्ट्री के दिग्गजों को हिला दिया है. कभी सफलता की गारंटी माने जाने वाले डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की साउथ में अगली फिल्म क्या होगी और कौन उनके साथ काम करेगा, इस पर सबकी नजर है.

 

Liger Director: फिल्म फ्लॉप होते ही डायरेक्टर को छोड़ना पड़ी मुंबई, फ्लैट का किराया कर देगा हैरान

Puri Jagannath Films: फिल्में किस्मत बदलती हैं. कभी जमीन से उठाकर आसमान तक पहुंचा देती हैं और कभी आसमान से जमीन पर ले आती हैं. निर्देशक पुरी जगन्नाथ के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. बीते 25 अगस्त को उनकी फिल्म लाइगर जब रिलीज हुई थी तो उनके पैर जमीन पर नहीं टिक रहे थे. फिल्म के हीरो विजय देवरकोंडा भी दावा कर रहे थे कि फिल्म 200 से 400 करोड़ रुपये तक कमाएगी. लेकिन पहले ही शो से फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में बैठना शुरू हो गई और देखते-देखते सबने इसे फ्लॉप करार दिया. विजय देवरकोंडा के बॉलीवुड में हीरो बनने के सपने को तो इससे झटका लगा ही, पुरी जगन्नाथ के बारे में भी कुछ ऐसी ही खबर आ रही है.

समुंदर किनारे था घर
लाइगर की रिलीज से पहले ही खबर थी कि पुरी जगन्नाथ खुद को बॉलीवुड में जमाने के इरादे से पिछले तीन साल से मुंबई आना-जाना कर रहे थे और लाइगर उनके लिए ट्रंप कार्ड थी. लेकिन फिल्म के नतीजे के बाद खबर है कि उन्होंने मुंबई छोड़ दी है और वापस अपने घर हैदराबाद लौट गए हैं. मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में शामिल जुबली हिल्स एरिया में पुरी जगन्नाथ चार बेडरूम के घर में रह रहे थे, जो समुंदर किनारे था. इसका किराया 10 लाख रुपये महीना था. लाइगर की रिलीज के बाद यह भी खबर है कि पुरी जगन्नाथ की अगली फिल्म जन गण मन बंद हो गई है और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने उनके साथ आगे काम करने से मना कर दिया है.

बेटे को करेंगे रीलॉन्च
हैदराबाद से आ रही खबरों की मानें तो तेलुगु इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारों ने पुरी जगन्नाथ से दूरी बना ली है और लाइगर जिस तरह से बनी, उसे देख कर स्टार उनके साथ आगे काम करने से डर रहे हैं. यहां तक कि टॉप एक्टरों से नीचे माने जाने वाले सितारे भी पुरी से कन्नी काट रहे हैं. चर्चा है कि पुरी शायद अगले प्रोजेक्ट के रूप में अपनी सुपर हिट फिल्म आईस्मार्ट शंकर (2019) का सीक्वल बना सकते हैं. मात्र 15-20 करोड़ में बनी फिल्म ने करीब 85 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन इसमें भी समस्या यह है कि क्या इस फिल्म के हीरो राम पोथीनेनी उनके साथ काम करेंगे. ऐसे में माना जा रहा है पुरी जगन्नाथ अपने बेटे आकाश पुरी को इंडस्ट्री में रीलॉन्च कर सकते हैं. 2015 में डेब्यू करने वाले आकाश पुरी का करियर अभी तक रफ्तार नहीं पकड़ सका है और उसके बाद अभी तक तीन फिल्मों में दिखाई दिए हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news