Punjabi Singer एपी ढिल्लन ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें अपने अमेरिका के टूर के दौरान गंभीर चोटें लगी हैं जिसके चलते उन्हें फिलहाल अपने शोज कैंसल करने पड़ रहे हैं. आइए इस बारे में और जानते हैं..
Trending Photos
AP Dhillon Injured: पंजाबी म्यूजिक आज के समय में काफी पॉपुलर हो गया है और इसकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है. बता दें कि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के ऐसे कई सारे सिंगर्स हैं, जिनको लोग बहुत पसंद करते हैं और उनके लाइव कॉन्सर्ट्स का भी काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. बता दें कि इन सिंगर्स में एपी ढिल्लन (AP Dhillon) का नाम भी शामिल है. समर हाई (Summer High) और एक्स्क्यूजेज (Excuses) जैसे कई हिट गाने देने वाले एपी ढिल्लन इस समय अमेरिका में टूर कर रहे हैं. बता दें कि इस टूर के दौरान ही सिंगर को गंभीर चोटें लगी हैं जिनके चलते उन्हें अपने अपकमिंग शो कैंसल करने पड़ रहे हैं. आइए इस सबके बारे में डिटेल में जानते हैं..
इस पंजाबी सिंगर पर अमेरिका में टूटा दुखों का पहाड़!
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लन (AP Dhillon), जो आजकल अमेरिका में लाइव शोज और कॉन्सर्ट्स कर रहे हैं, गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. एपी ढिल्लन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह जानकारी दी है कि उन्हें किन्हीं कारणों की वजह से, टूर के दौरान गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने फैन्स से यह भी कहा है कि वो अब बेहतर हैं और जल्द बिल्कुल ठीक हो जाएंगे लेकिन फिलहाल पर्फॉर्म करना उनके लिए मुमकिन नहीं होगा.
हादसे में हुए जख्मी, कैंसल करने पड़ गए शोज
एपी ढिल्लन (AP Dhillon) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में यह जानकारी भी दी है कि फिलहाल उनके अपकमिंग शोज को पोस्टपोन कर दिया गया है. अपने सभी फैन्स से माफी मांगते हुए एपी ढिल्लन ने बताया है कि उनकी यही कोशिश रहेगी कि वो आने वाले हफ्तों में इन कॉन्सर्ट्स के लिए वापस लौटें. सिंगर ने फैन्स को बताया है कि सभी अपने टिकट्स को संभालकर रखें क्योंकि अब जब भी ये लाइव शोज किये जाएंगे, उनके लिए ये टिकट्स वैलिड रहेंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.