ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक नई लव स्टोरी सीरीज रिलीज हुई है. इस सीरीज का नाम है 'प्यार का प्रोफेसर'. अगर आप किसी नई सीरीज को देखने का प्लान कर रेह हैं जिसमें रोमांस का तड़का जबरदस्त हो तो. एक बार इसका रिव्यू पढ़ लें.
Trending Photos
वेब सीरीज: प्यार का प्रोफेसर
कलाकार: प्रणव सचदेवा, संदीपा धर, महेश बलराज, आलिशा चोपड़ा, बाबला कोचर, गुरनवदीप सिंह, हनीफ मेमन
निर्देशक: अक्षय चौबे
लेखक: प्रणव सचदेवा, अश्विन वर्मन और अक्षय चौबे
अवधि: 6 एपिसोड
कहां देखें: अमेजॉन एमएक्स प्लेयर
रेटिंग्स: 3.5
Pyaar ka Professor Review: कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जिसे रोज मर्रा की लाइफ में हम लोग अपने आसपास देखते हैं. लेकिन कई बार कुछ कहानियां दिमाग के किसी कोने में ऐसी अटक जाती है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि अरे...ये किरदार तो आपकी लाइफ में भी है. 'वैलेंटाइन डे' पर ऐसी ही एक सीरीज रिलीज हुई. ये सीरीज तो आजकल के यूथ पर बेस्ड है. जिसके किरदार देखकर आपको ऐसा लगेगा कि मानो ये कहानी कहीं आपके आसपास जरूर घटी है. किसी ना किसी की लाइफ में कोई ना कोई लव गुरू का रोल जरूर प्ले करता है. ये प्यार का प्रोफेसर एक ऐसे ही लव गुरू की कहानी है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसी है ये नई रिलीज सीरीज.
6 एपिसोड की 'प्यार का प्रोफेसर' सीरीज वैभव नाम के लड़के की है. जो लोगों को लड़कियों को पटाने के टिप्स देता है. इस लव गुरू से लव के कुछ टिप्स सीखने महेश बलराज आता है. वो वैभव से बात करता है और कहता है कि वो भी उससे ट्रेनिंग लेना चाहता है. लेकिन सीरीज में दिलचस्प ट्विस्ट तब आता है जब उसकी वाइफ मल्लिका को लव गुरु वैभव अपना ही दिल दे बैठता है. इसके बाद सीरीज में शुरू होता है फुल ड्रामा, ट्विस्ट और कॉमेडी का ऐसा तड़का जो आपको मजेदार लगेगा.
एक्टिंग की बात करें तो सभी ने अपने किरदार को बखूबी प्ले किया है. इस सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा हैं सीरीज में मुख्य किरदार के साथ ही सहायक भूमिका के एक्टर्स की कास्टिंग ने इस ड्रामा को शानदार सीरीज बना दिया है.
प्यार का प्रोफेसर के राइटिंग प्रणव सचदेवा है. जो आपको बोर नहीं होने देगी. इस हल्की फुल्की सीरीज की कहानी आपको बेहतरीन लगेगी. ये हाल ही में 14 फरवरी पर ऐमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है. इसे आप एक बार तो जरूर देख सकते हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.