इस पाकिस्तानी एक्टर से शादी करने जा रहीं 'सकीना'? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'वो भी सिंगल और मैं भी...'
Advertisement
trendingNow12614755

इस पाकिस्तानी एक्टर से शादी करने जा रहीं 'सकीना'? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'वो भी सिंगल और मैं भी...'

Ameesha Patel: अमीषा पटेल हमेशा ही अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को सुर्खियों में रही हैं. हाल ही में उनकी शादी की अफवाहें भी तेजी से उड़ रही हैं वो भी एक पाकिस्तानी एक्टर के साथ. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने इस पर क्या बोला?

Ameesha Patel On Her Wedding Rumours

Ameesha Patel On Wedding Rumours: 25 साल पहले 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'कहो ना... प्यार है' से फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखने वाली खूबसूरत अमीषा पटेल आज भी अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. डेब्यू फिल्म के अगले साल 2001 में उन्होंने 'गदर: एक प्रेम कथा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. हालांकि, उनके करियर की शुरुआत शानदार रही, लेकिन बाद में उनकी फिल्में फ्लॉप होती गईं. 49 साल की अमीषा अब तक सिंगल हैं. हाल ही में उनका नाम किसी न किसी से साथ जुड़ा रहता है. 

हाल ही में उनका नाम पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास के साथ जोड़ा जा रहा है, जिसको लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में हैं. हाल ही में अमीषा और इमरान की कुछ करीबी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे उनकी शादी की चर्चा होने लगी. इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए अमीषा ने हिंदी रश से बात करते हुए कहा, 'ये पिछले दो-तीन सालों से चल रहा है. क्या अब तक कोई शादी हुई? हम इवेंट्स में मिलते हैं, खासकर विदेशों में. हम अच्छे दोस्त हैं'. 

अमीषा ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'इससे ज्यादा हमारे बीच कुछ नहीं. लोग बस गॉसिप का मौका ढूंढते हैं. अगर दो अच्छे दिखने वाले लोग साथ दिखते हैं, तो अफवाहें शुरू हो जाती हैं. वो सिंगल हैं, मैं सिंगल हूं और लोग शादी की कल्पना करने लगते हैं. यही वजह है कि इसे अफवाह कहते हैं'. अमीषा और इमरान के डेटिंग की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं, लेकिन दोनों ने इसे दोस्ती का नाम दिया. अमीषा का कहना है कि लोग बिना वजह शादी की बातें शुरू कर देते हैं. 

कपूर खानदान की वो खूबसूरत बेटी, जिसने बड़े पर्दे से बनाए रखी दूरी; ब्यूटी में करीना-करिश्मा-रिद्धिमा से नहीं हैं कम

कौ हैं इमरान अब्बास? 

उन्होंने कहा, 'उनके साफ मना करने के बाद भी ये अफवाहें कम नहीं होती'. दोनों का कहना है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं है, जैसा लोग सोच रहे हैं. 15 अक्टूबर, 1982 को इस्लामाबाद में जन्में इमरान अब्बास पाकिस्तान के मशहूर फिल्म और टीवी एक्टर हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2003 में 'उमराव जान अदा' से की थी. इसके बाद वे कई टीवी शो में नजर आए. 

इमरान अब्बास का वर्कफ्रंट 

2011 में 'खुदा और मोहब्बत' में हम्माद रजा का किरदार निभाने के बाद उन्हें बड़ी पहचान मिली. ये शो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. 2014 में इमरान ने बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने बिपाशा बसु के साथ विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म 'क्रिएचर 3D' में काम किया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया. 2015 में उन्होंने मुइज्जफर अली की फिल्म 'जानीसार' काम किया.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news