कौन थे जसवंत सिंह खालरा? जिनपर बनी है दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब '95', सेंसर बोर्ड ने लगाए 120 कट
Advertisement
trendingNow12597033

कौन थे जसवंत सिंह खालरा? जिनपर बनी है दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब '95', सेंसर बोर्ड ने लगाए 120 कट

'पंजाब '95' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. जिसमें लीड रोल में दिलजीत दोसांझ है. ये फिल्म जसवंत सिंह खालरा पर बनी है. जिसके लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 'पंजाब 95' के निर्माताओं को फिल्म में 120 कट करने का निर्देश दिया था. 

कौन थे जसवंत सिंह खालरा? जिनपर बनी है दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब '95', सेंसर बोर्ड ने लगाए 120 कट

एक्टर-गायक दिलजीत दोसांझ का इंडिया टूर सक्सेसफुल रहा. उनके कॉन्सर्ट की खूब चर्चा रही तो वह पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिले. इस बीच उनकी अपकमिंग फिल्म 'पंजाब '95' का फर्स्ट लुक भी सामने आया. जहां उनका एकदम हैरान करने वाला अंदाज देखने को मिला. वह फोटो में बिल्कुल पहचान में ही नहीं आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता प्रशंसकों के साथ अपने लेटेस्ट पोस्ट साझा करते रहते हैं. फिर वह पोस्ट उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट 'दिल लुमिनाटी' से संबंधित हो निजी पोस्ट हो या उनके आगामी फिल्म-गानों से संबंधित हो. दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर 'पंजाब 95' से कई तस्वीरें साझा कीं और प्रशंसकों को फिल्म से अपना फर्स्ट लुक दिखाया.

इन पर बनी है 'पंजाब '95'
मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म के सेट से ली गई तस्वीरों को साझा करते हुए दोसांझ ने कैप्शन में लिखा, “मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं. पंजाब 95.” साझा की गई तीन तस्वीरों में से पहली में घायल दिलजीत दोसांझ एक साधारण कुर्ता और पगड़ी पहने, छोटे से कमरे की कच्ची फर्श पर बैठे नजर आए. दूसरी तस्वीर में उनका चेहरा खून से लथपथ और चोटिल दिखाई दिया. तीसरी तस्वीर में दोसांझ दो बच्चों के साथ पोज देते नजर आए.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@diljitdosanjh)

कौन थे जसवंत सिंह खालरा
जसवंत सिंह खालरा ने पंजाब के अमृतसर में एक बैंक के निदेशक थे. पंजाब में उग्रवाद के बाद उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा हजारों युवा सिखों की हत्या और दाह संस्कार का एक रिसर्च में खुलासा किया था. जानकारी के अनुसार इसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया था. उनकी मौत आज तक रहस्य बनी हुई है.

आग लगेगी, भसड़ मचेगा....'देवा' के गाने में शाहिद कपूर ने उड़ाया गर्दा, पूजा हेगड़े के साथ चमकी जोड़ी

 

120 कट के बाद मिली हरी झंडी
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 'पंजाब 95' के निर्माताओं को फिल्म में 120 कट करने का निर्देश दिया था. जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान हैं. फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान हैं. दिलजीत दोसांझ फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जो जसवंत सिंह खालरा की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.

इनपुट: एजेंसी

Latest News in Hindi, Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news