'छावा' रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर पहुंचे विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना संग टेका मत्था
Advertisement
trendingNow12640863

'छावा' रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर पहुंचे विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना संग टेका मत्था

Chhaava फिल्म के प्रमोशन में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना काफी बिजी हैं. हाल ही में ये दोनों सितारे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. वहां इन दोनों ने मत्था टेका. इन दोनों की सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही हैं.

रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल

Chhaava Vicky Kaushal: विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' के प्रमोशन में बिजी हैं. विक्की कोलकाता, पटना के बाद अब सोमवार को स्वर्ण नगरी अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होंने रश्मिका मंदाना के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. सामने आईं तस्वीरों और वीडियो में रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल स्वर्ण मंदिर के कैंपस में खड़े नजर आए. पैर में लगी चोट की वजह से रश्मिका व्हील चेयर पर बैठी दिखीं. विक्की कौशल व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ सिर पर पटका बांधे नजर आए. वहीं, रश्मिका पिंक कलर की सूट-सलवार में नजर आईं. 

अमृतसर पहुंचे विक्की और रश्मिका

रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में भी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह विक्की कौशल के साथ पोज देती दिख रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अमृतसर की हाल.' विक्की कौशल ने भी अपने इंस्टा पर ऐसा ही एक पोस्ट को शेयर किया. इससे पहले विक्की कौशल पटना 'छावा' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने पसंदीदा लिट्टी चोखा का लुत्फ उठाया.उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिट्टी चोखा खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. एक्टर ने लोकप्रिय डिश के प्रति अपने प्यार को दिखाते हुए कैप्शन में लिखा, 'पटना आकर लिट्टी चोखा कैसे मिस कर जाएं?'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

 

fallback

कोलकाता में खाया रसगुल्ला

पटना से पहले विक्की कलकत्ता गए थे, जहां उन्होंने रसगुल्ला खाया था. साथ ही वहां की येलो टैक्सी में सवारी भी की थी. 'छावा' देखने के लिए प्रशंसकों से बंगाली में गुजारिश करते नजर आए थे. विक्की कौशल ने प्रमोशन की शुरुआत छत्रपति संभाजी महाराज की नगरी में स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव की आशीर्वाद के साथ की थी.'छावा' में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में और अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में दिखेंगे.

 

65 की उम्र, 3 शादी और 3 बच्चों का बाप है ये एक्टर, जबरा फैन निकली महिला, 72 करोड़ की प्रॉपर्टी कर दी इनके नाम, पहचाना क्या?

14 फरवरी को रिलीज होगी 'छावा'

फिल्म में विक्की, रश्मिका और अक्षय खन्ना के साथ आशुतोष राणा, हम्बीराव मोहिते, दिव्या दत्ता सोयराबाई और डायना पेंटी समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में दिखेंगे.मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी 'छावा' शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास 'छावा' पर आधारित है, जिसके निर्देशक लक्ष्मण उतेकर हैं. फिल्म के लिए एआर रहमान ने दो गाने तैयार किए हैं. पहला 'जाने तू' और दूसरा 'आया रे तूफान' है. मेकर्स ने हाल ही में दोनों ट्रैक को रिलीज कर दिया है. 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

 

इनपुट-एजेंसी

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  ​ 

 

 
 

Trending news