Udit Narayan किसिंग विवाद को लेकर अब उर्फी जावेद ने रिएक्ट किया है. उर्फी ने ना केवल उदित पर कमेंट किया. साथ ही ऐसी बात कह दी कि उनका बयान मिनटों में वायरल हो गया.
Trending Photos
Udit Narayan Kissing Controversy: बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट गाना गाने वाले उदित नारायण का किसिंग वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो बवाल मच गया. इस वीडियो में उदित फीमेल फैन के साथ सेल्फी लेते नजर आए. इसके बाद अचानक फैन को लिपकिस कर लिया. उदित को इस वायरल वीडियो पर खूब ट्रोल किया गया. अब इस मामले पर उर्फी जावेद ने उदित को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
इस उमर में ऐसा होता है
उर्फी जावेद ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात की. ऐसे में जब उर्फी से उदित नारायण किसिंग कंट्रोवर्सी पर पूछा गया तो उर्फी सवाल सुनते ही गाना गुनगुनाने लगी. ये गाना है किस किस को प्यार करूं मैं. किस किस को दिल दूं मैं. इसके बाद उर्फी ने कहा- 'पापा कहते हैं...तो पापा ही बड़ा नाम करेंगे. 69 के हैं ना वो. अभी उनकी एज ही ऐसी है ना. इस उमर में ऐसा होता है.'
किसिंग पर उदित की सफाई
किसिंग वीडियो वायरल होने के बाद उदित नारायण ने इस मामले पर सफाई भी दी. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उदित ने कहा- 'क्या मैंने कभी कुछ ऐसा किया है जिससे मुझे, मेरे परिवार या फिर देश को शर्मिंदा होना पड़े. फिर मैं उम्र के इस पड़वा पर ऐसा कुछ क्यों करूंगा. जहां मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है. मेरे और मेरे फैंस के बीच सच्चा और कभी ना टूटने वाला बॉन्ड है. आपने जो देखा वो मेरे और मेरे फैंस के बीच का प्यार है. वो मुझे प्यार करते हैं और मैं उनसे भी ज्यादा प्यार करता हूं. मुझे कोई पछतावा या शर्मिंदगी नहीं है.'
Another addition to the gaate accha ho par Aadmi suar ho category #uditnarayan pic.twitter.com/t2X1v5kTNq
(@musicjuction) February 1, 2025
क्यों होगा पछतावा?
इसके साथ ही उदित नारायण ने कहा कि 'मुझे क्यों शर्मिंदगी होगी? क्या आपको मेरी आवाज में पछतावा दिखा? मुझे तो हंसी आ रही है. जो भी हुआ वो घटिया या सीक्रेट नहीं था. सब पब्लिक डोमेन में हैं. मेरा दिल साफ है. अगर लोग सच्चे प्यार को गंदा बोलते हैं तो मुझे दुख होता है.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.