'500 साल पुराने हिंदुओं के फिल्मी टॉर्चर…''छावा' को लेकर स्वरा भास्कर ने जुबां पर खोया कंट्रोल; अब बुरी तरह हो रहीं ट्रोल
Advertisement
trendingNow12652364

'500 साल पुराने हिंदुओं के फिल्मी टॉर्चर…''छावा' को लेकर स्वरा भास्कर ने जुबां पर खोया कंट्रोल; अब बुरी तरह हो रहीं ट्रोल

Swara Bhasker Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के एक सीन पर दिए बयान के वजह से एक बार फिर विवादों का हिस्सा बन गई हैं. उन्होंने सीन पर पब्लिक के इमोशनल रिएक्शन पर रिएक्ट किया है, जिसके बाद ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

Swara Bhasker Trolled

Swara Bhasker Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बयानों के वजह से एक बार फिर विवादों का हिस्सा बन गई हैं. एक्ट्रेस हमेशा कुछ ऐसा बोल देती हैं या फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती हैं, जिसकी वजह से ट्रोलर्स का शिकार बन जाती हैं. अब एक बार फिर स्वरा ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसको लेकर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, स्वरा ने अब बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के एक सीन को लेकर पब्लिक के इमोशनल रिएक्शन पर सवाल उठाया है और भगदड़ पर चुप्पी साधी हुई है.     

एक्ट्रेस ने कहीं ये बात 
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' थिएटर में 14 फरवरी को रिलीज की गई थी. इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी की कहानी  दिखाई गई है. ये पूरी फिल्म संभाजी के जीवन पर आधारित है और इसमें औरंगजेब के युद्ध के बारे में भी बताया गया है. इस फिल्म के एक सीन को लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उसमें लिखा कि 'एक ऐसा समाज जो 500 साल पहले हिंदुओं पर की गई अत्यधिक काल्पनिक फिल्मी यातनाओं से अधिक क्रोधित है, न कि भगदड़ और कुप्रबंधन से हुई भयावह मौतों और फिर कथित तौर पर शवों को जेसीबी बुलडोजर से फेंकने से, ये एक मस्तिष्क और आत्मा से मरा हुआ समाज है.' एक्ट्रेस अपने इस पोस्ट के बाद से जमकर ट्रोल हो रही हैं. हालांकि कुछ यूजर्स उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल  
स्वरा भास्कर के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि 'यह ट्वीट आपके गिरते मानसिक स्वास्थ्य का गंभीर संकेत है. इस वक्त आपको मदद की जरूरत है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'आपकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है, हिन्दू फोबिया के लक्षण साफ-साफ दिख रहे हैं. समय से इलाज कराएं वरना देर हो जाएगी.' कुछ यूजर्स ने लिखा कि 'आज तक ये समझ नहीं आया कि, जिन्होंने अपनी मर्जी से मत बदलकर जीवन जीना शुरू कर लिया होता है, वो दूसरे मत पर अपना अल्पबुद्धि ज्ञान क्यों बांटते हैं?'

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news