Loveyapa Movie: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं, पूर्व बल्लेबाज सुरैश रैना ने फिल्म को लेकर जुनैद खान को शुभकामनाएं देते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की.
Trending Photos
Suresh Raina News: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' (Loveyapa) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पूर्व बल्लेबाज सुरैश रैना ने फिल्म को लेकर अभिनेता जुनैद को शुभकामनाएं दी और कहा कि आमिर खान से मिलकर उन्हें अच्छा लगता है.
सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ नए-नए पोस्ट और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वहीं, कुछ देर पहले रैना ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आमिर भाई से मिलकर हमेशा खुशी मिलती है. उनकी गर्मजोशी और विनम्रता वाकई प्रेरणादायक है.
सुरेश रैना ने की आमिर खान की तारीफ
आमिर खान की तारीफ करने के साथ ही सुरेश रैना ने जुनैद की हालिया रिलीज 'लवयापा' को लेकर शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, जुनैद को उनकी नई फिल्म 'लवयापा' के लिए ढेरों शुभकामनाएं, आप छाने वाले हैं. गॉड ब्लेस यू, आपको प्यार और सम्मान आमिर खान.
शेयर की पहली फोटो में आमिर खान प्यार से सुरेश रैना के कंधे पर हाथ रखे और कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं तो वहीं, दूसरी फोटो में सुरेश और आमिर एक ग्रुप फोटो के लिए अन्य लोगों के साथ नजर आए. बता दें, जुनैद खान और खुशी कपूर फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन में जुटे हैं.
स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आए थे ये बड़े सितारे
रिलीज से पहले अभिनेता ने हाल ही में एक स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की थी, जिसमें फिल्म जगत के तमाम सितारों के साथ ही पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए थे. शाहरुख खान और सलमान खान भी जुनैद खान की फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख, आमिर और जुनैद के साथ पोज देते नजर आए थे. 'लवयापा' की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ नजर आए थे.
बता दें, आधुनिक समय की प्रेम कहानी पर बनी 'लवयापा' का निर्माण फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट ने किया है. 'लवयापा' में जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका परलीकर, देवीशी मदान, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन, यूनुस खान, युक्तम खोसला और कुंज आनंद समेत अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.
रिपोर्ट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.