Vijay Deverakonda: भगवा धोती, गल में रुद्राक्ष की माला पहन साउथ फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा संगम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संगम में डुबकी लगाई.
Trending Photos
Vijay Deverakonda Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर देश के साथ-साथ दुनिया से भी लोग भारी संख्या में वहां पहुंच रहे हैं. वहीं फिल्मी दुनिया से भी कई सितारे बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर टीवी तक तो वहीं साउथ के भी कई सितारे महाकुंभ पहुंचे हैं. वहीं, अब साउथ के फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा भी महाकुंभ पहुंचे हैं, जिसकी फोटो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
FilmfareExclusive VijayDeverakonda was photographed right after taking a holy dip at Kumbh with his mother MadhaviDeverakonda The actor sought blessings for his upcoming film Celebs VD12 pic.twitter.com/JnDHWauwBQ
— Filmfare (filmfare) February 9, 2025
विजय देवरकोंडा की फोटो वायरल
वायरल हो रही फोटो में विजय देवरकोंडा भगवा रंग की धोती पहने हुए नजर आ रहे हैं. साथ में उन्होंने रुद्राक्ष की कई माला भी पहन रखी है. बता दें, एक्टर अपनी मां के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान करने पहुंचे हैं. फोटो में उनकी मां भी नजर आ रही है. दोनों ने हाथ जोड़कर मां गंगा की आराधना की. एक्टर का लुक उनकी अपकमिंग फिल्म VD12 की तरह था.
Actor VijayDeverakonda and mother from their trip to the Kumbh. Kumbhamela TheDeverakonda pic.twitter.com/LC4eCH0XDi
— Suresh PRO (SureshPRO_) February 9, 2025
विजय देवरकोंडा मां संग पहुंचे संगम
वहीं, एक्टर की संगम से एक और फोटो वायरल हो रही हैं जिसमें विजय को चेहरे पर मास्क पहने, गॉगल्स और शरीर पर चारों ओर एक तौलिया लपेटे हुए देखा जा सकता है. ये फोटो संगम से बाहर निकलते हुए की है. फोटो में एक्टर के साथ कई और लोग भी नजर आ रहे हैं.
नई फिल्म का फैंस को इंतजार
जानकारी के लिए बता दें, विजय देवरकोंडा के बहुप्रतीक्षित फिल्म VD12 का पोस्टर कुछ समय रिलीज किया गया था. ये फिल्म 28 मार्च 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. ऐसे में फैंस को विजय की नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, पोस्टर की बात करें, तो पोस्टर में विजय देवरकोंडा बारिश में भीगते हुए इंटेंस लुक में नजर आ रहे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.