Sanam Teri Kasam 2: हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की 9 साल पुरानी फिल्म 'सनम तेरी कसम' को री-रिलीज किया था, जिसके बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की. अब इस फिल्म के सीक्वल को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, जिसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.
Trending Photos
Sanam Teri Kasam 2 Cast Update: हिंदी सिनेमा में ऐसी कई यादगार फिल्में बनी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई तो नहीं कर पाईं, लेकिन उनकी कहानियां दर्शकों के दिल के बेहद करीब हैं. अब जब पुरानी फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का ट्रेंड बढ़ रहा है, तो ऐसे में 9 साल पहले 2016 में रिलीज हुई हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सनम तेरी कसम' को भी इस महीने सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया, जिसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की.
हालांकि, 9 साल पहले ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन दोबारा रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिला. इसके साथ ही फैंस इसके सीक्वल यानी 'सनम तेरी कसम 2' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, जिसको लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब हर्षवर्धन राणे ने बताया कि मेकर्स इसके बारे में सोच रहे हैं. अब सवाल ये है कि इसके सीक्वल में हर्षवर्धन के साथ कौन सी एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं? बताया जा रहा है कि वो श्रद्धा कपूर हो सकती हैं.
'सनम तेरी कसम 2' में होगी श्रद्धा कपूर की एंट्री?
श्रद्धा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनके फैंस हमेशा उन्हें प्यार और सपोर्ट करते हैं. पिछले साल उनकी फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में वे राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं. 'सनम तेरी कसम 2' के राइटर और डायरेक्टर की जोड़ी राधिका राव और विनय सपरू ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर का नाम भी चर्चा में है. उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत के दौरान कहा, 'श्रद्धा को टैग कर दो'.
हर्षवर्धन राणे की जिंदगी में देंगी दस्तक
जिसको लेकर फैंस फिल्म में श्रद्धा और हर्षवर्धन को साथ देखने के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो गए. पहली फिल्म की कहानी को देखते हुए फिल्म में श्रद्धा की एंट्री मुमकिन लग रही है, क्योंकि मावरा होकेन का किरदार सरस्वती फिल्म के आखिर में अपने लवर इंदर (हर्षवर्धन राणे) की बाहों में दम तोड़ देती है. ऐसे में नई फिल्म की कहानी के लिए किसी नए किरदार की जरूरत पड़ सकती है. श्रद्धा के फैंस इस खबर से काफी खुश हैं, लेकिन वहीं, फिल्म के कुछ डाई-हार्ड फैंस इस कास्टिंग से नाराज दिख रहे हैं.
फैंस को है बेसब्री से सीक्वल का इंतजार
श्रद्धा कपूर के फैंस का कहना है कि उन्होंने पहले 'आशिकी 2' और 'एक विलेन' जैसी इमोशनल लव स्टोरीज में बेहतरीन एक्टिंग की है, तो वे 'सनम तेरी कसम 2' में भी दमदार रोल निभा सकती हैं. एक यूजर ने लिखा, 'श्रद्धा और हर्ष की जोड़ी सुपरहिट होगी'. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, 'नहीं, हमें सिर्फ मावरा और हर्ष चाहिए, वरना फिल्म फ्लॉप हो जाएगी'. कुछ लोगों ने श्रद्धा को 'ओवरएक्टिंग की दुकान' कहकर ट्रोल भी किया.
9 साल बाद हुई री-रिलीज
कुछ का कहना है कि अगर फिल्म की कास्ट बदली गई तो वे फिल्म नहीं देखेंगे. बता दें, 'सनम तेरी कसम' 7 फरवरी, 2025 को दोबारा रिलीज हुई और अब ये बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म के फैंस इसे बड़े पर्दे पर दोबारा देखकर बेहद इमोशनल और खुश हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स 'सनम तेरी कसम 2' में श्रद्धा कपूर को कास्ट करते हैं या नहीं, और क्या दर्शक इसे पहले भाग की तरह प्यार देते हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.