Sheeba Akashdeep: हाल ही में 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक शीबा आकाशदीप ने आदित्य पंचोली के साथ अपने हैरान कर देने वाले झगड़े का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे एक बार आदित्य ने आधी रात को फिल्म के सेट पर उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी थी.
Trending Photos
Sheeba Akashdeep Aditya Pancholi Fight: बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में बड़े-बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है. हाल ही में उन्होंने 1995 की फिल्म 'सुरक्षा' के सेट पर आदित्य पंचोली के साथ हुए एक चौंकाने वाले झगड़े का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ये घटना देर रात हुई थी, जब वे पूरे दिन काम करने के बाद काफी थकी हुई थीं. उस समय वे अपनी कार में कंबल लपेटकर सो रही थीं, क्योंकि तब वैनिटी वैन की सुविधा नहीं थी.
जैसे ही उन्हें शॉट के लिए बुलाया गया, निर्देशक समझाने लगे, लेकिन इसी दौरान आदित्य पंचोली ने कुछ कहा. आधी नींद में होने के कारण शीबा ने जवाब दिया, 'तुम खुद ही कर लो न अपना काम'. ये सुनते ही आदित्य पंचोली को गुस्सा आ गया और उन्होंने गालियों के साथ चिल्लाना शुरू कर दिया. शीबा ने बताया कि आदित्य पंचोली उस समय बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते थे. रात के अंधेरे में, सड़क के बीचों-बीच दोनों के बीच जबरदस्त बहस हुई.
आधी रात बीच सकड़ पर झगड़ने लगे दोनों
उन्होंने बताया, 'बहुत गाली-गलौच और चिल्लम-चिल्ली हुई, वो मुझ पर चिल्ला रहे थे और मैं डर गई थी. मैं रोने लगी, लेकिन सेट पर कोई मेरी मदद के लिए आगे नहीं आया. निर्माता पास में खड़े थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. ऐसा लग रहा था जैसे वे समझ ही नहीं पा रहे हों कि हीरो और हीरोइन की लड़ाई में क्या करें'. इस घटना के बाद शीबा को बहुत बुरा लगा और उन्होंने तुरंत फैसला किया कि वे अब काम नहीं करेंगी.
बॉक्स ऑफिस पर बरकरार ‘छावा’ का तांडव, दूसरे दिन भी की छप्परफाड़ कमाई, पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा!
किसी ने किया किया था एक्ट्रेस का सपोर्ट
उन्होंने आगे बताया, 'मैं रोते हुए अपनी कार में बैठी, गुस्से में दरवाजा बंद किया और सीधे सेट छोड़कर चली गई. ये ह पहली बार था जब मैंने इस तरह से शूटिंग बीच में ही छोड़ दी. मैंने साफ कह दिया कि मैं अब सेट पर वापस नहीं आऊंगी, क्योंकि मुझे अपमानित किया गया और किसी ने भी मेरा सपोर्ट नहीं किया'. शीबा ने ये भी खुलासा किया कि इस झगड़े के बाद उन्होंने फिल्म के लिए अपना काम पूरा नहीं किया. इसके बावजूद फिल्म पूरी होकर रिलीज हुई.
फिल्म में नजर आए थे कई स्टार्स
1995 में रिलीज हुई ये एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म थी, जिसे राजू मवानी ने निर्देशित किया था. फिल्म में आदित्य पंचोली, सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, दिव्या दत्ता, शीबा और मोनिका बेदी जैसे कलाकार नजर आए थे. ये मोनिका बेदी की डेब्यू फिल्न थी. फिल्म की कहानी दो छोटे-मोटे अपराधियों, सूरज और राजा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अमीर लड़की किरण से एक बेशकीमती हीरे की अंगूठी चुराने की साजिश में फंस जाते हैं.
शीबा का फिल्म करियर
हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही, लेकिन इसके गाने और एक्शन सीन्स को कुछ हद तक काफी पसंद किया गया था. शीबा के इस खुलासे से ये समझा जा सकता है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई बार कलाकारों को भी मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ता है, लेकिन ऐसे विवाद शायद ही कभी सामने आते हैं. शीबा ने अपने करियर में लगभग 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.