डायरेक्टर पर भड़के शाहरुख, कहा-'तेरे बाप का राज है क्या?', इस शख्स ने दिया मजेदार जवाब, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow12630664

डायरेक्टर पर भड़के शाहरुख, कहा-'तेरे बाप का राज है क्या?', इस शख्स ने दिया मजेदार जवाब, वीडियो वायरल

Shahrukh Khan: बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख खान हाल ही में नेटफ्लिक्स के एक इवेंट में शामिल हुए. इस इवेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक्टर के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है. 3 फरवरी को उनके बेटे का पहले शो का टीजर जारी हुआ है.   

Shah rukh Khan

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के फैंस न सिर्फ देश में बल्कि दुनियाभर में है. तीन दशक के ज्यादा वक्त से किंग खान बॉलीवुड की दुनिया में राज कर रहे हैं और अब उनके बच्चे भी मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने जा रहे है. उनकी बेटी सुहाना खान 'द आर्चीज' से अपना डेब्यू कर चुकी हैं और अब उनके बेटे आर्यन खान डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. आर्यन खान के अपकमिंग शो 'The Ba**ds of Bollywood' का टीजर शाहरुख खान ने जारी किया है. शाहरुख खान ने एक टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वे एक नए-नवेले डायरेक्टर की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. 

शाहरुख ने शेयर किया अनाउंसमेंट वीडियो
स्ट्रीमिंग सर्विस के 2025 के स्लेट अनाउंसमेंट इवेंट में किंग खान ने काफी एक्साइटमेंट के साथ इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की. शो का नाम 'The Ba**ds of Bollywood' है. इस प्रोजेक्ट का उनके बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है. शाहरुख ने कहा कि आर्यन ने इस शो पर काफी मेहनत की है और सिर्फ वही नहीं, बल्कि बिलाल, मानव, देव और अंकित जैसे कई लोग इसमें शामिल हैं. उन्होंने सालों से इस सीरीज में अपनी काफी अच्छा योगदान दिया है और कड़ी मेहनत की है. शाहरुख ने इस सीरीज को एक पारिवारिक सो बताया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

यह एक पारिवारिक फैमिली शो
किंग खान ने उम्मीद जताई है कि यह शो दर्शकों को काफी अच्छी लगेगी और आकर्षित करेगी. जैसे उनका काम करता है. वहीं पीटीआई ने शाहरुख के हवाले से कहा कि यह एक पारिवारिक फैमिली शो है. नेटफ्लिक्स भी मेरे लिए एक परिवार की तरह ही है. मुझे पूरी उम्मीद है कि यह पूरे भारत का बहुत ज्यादा मनोरंजन करेगा. इस अनाउंसमेंट वीडियो में शाहरुख खान एक डायलॉग से शुरुआत करते हैं. जिसमें कहते है कि 'पिक्चर तो सालों से बाकी है लेकिन...'. जिसके बाद डायरेक्टर उन्हें रोक देता है और एक और टेक को कहता है. फिर कई कोशिशों के बाद एक्टर नाराज हो जाते हैं और फिर पूछते हैं कि 'तेरे बाप का राज है क्या?'. 

जिसके बाद पीछे खड़े शाहरुख के बेटे आर्यन खान बोलते है कि 'हां'. वहीं पिता शाहरुख खान ने बेटा सुहाना खान और आर्यन खान को शुभकामनाएं दीं है. शाहरुख खान ने आगे कहा कि भले ही उन्हें 50% ही प्यार मिले. यह भी उनके लिए बहुत होगा. 

Trending news