वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुआ 'देवा' का 'बस तेरा प्यार है' गाना, शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े हुए रोमांटिक
Advertisement
trendingNow12636588

वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुआ 'देवा' का 'बस तेरा प्यार है' गाना, शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े हुए रोमांटिक

Shahid Kapoor की फिल्म देवा का रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है. ये रोमांटिक गाना वैलेंटाइन वीक के लिए एकदम परफेक्ट है. इस गाने में शाहिद और पूजा की शानदार केमिस्ट्री इस गाने को और भी खास बना रही है.

पूजा हेगड़े और शाहिद कपूर

Shahid Kapoor Song Bas Tera Pyaar Hai: शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' का मच अवेटेड रोमांटिक गाना 'बस तेरा प्यार है' रिलीज हो गया है. होने जा रहा है। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की शानदार केमिस्ट्री के साथ यह पावरफुल रोमांटिक ट्रैक वैलेंटाइन वीक में म्यूजिक चार्ट्स पर राज करने के लिए तैयार है.

रोमांटिक गाना रिलीज

विशाल मिश्रा द्वारा कंपोज और गाया गया, और राज शेखर के लिखे खूबसूरत लिरिक्स से सजा 'बस तेरा प्यार है' प्यार की गहराई को बखूबी बयां करता है. 'कबीर सिंह' के ब्लॉकबस्टर म्यूजिक के बाद, शाहिद कपूर एक बार फिर विशाल मिश्रा की सोलफुल आवाज के साथ दर्शकों के दिलों में उतरने के लिए तैयार हैं. इस गाने की इमोशनल डेप्थ और मेलोडी इसे एक मस्ट-लिसन रोमांटिक ट्रैक बना रही है, जो वैलेंटाइन वीक के लिए एकदम परफेक्ट है.

 

शाहिद-पूजा का रोमांस

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने 'बस तेरा प्यार है' को और भी खास बना दिया है. उनकी शानदार बॉन्डिंग इस गाने को एक अलग ही मैजिकल टच देती है, जिससे हर उम्र के फैंस इससे जुड़ाव महसूस कर रहे हैं. दिल को छू लेने वाले म्यूजिक के लिए मशहूर विशाल मिश्रा ने एक बार फिर ऐसी रोमांटिक मेलोडी तैयार की है, जो सीधे दिल तक पहुंचती है और लंबे समय तक याद रह जाएगी. 

 

 66 की उम्र में चौथी बार दूल्हा बनने जा रहा ये एक्टर! 3 बार ले चुका तलाक, अब बोला- दोबारा शादी तो मेरा सपना है

वैलेंटाइन वीक परफेक्ट सॉन्ग

जैसे-जैसे वैलेंटाइन वीक नजदीक आ रहा है, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े का 'बस तेरा प्यार है' हर जगह प्यार का नया एंथम बनने को तैयार है. इस फिल्म को मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एन्ड्रूज ने डायरेक्ट किया है. 31 जनवरी 2025 को रिलीज हुई 'देवा' थिएटर्स में अब भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और अपनी रोमांचक कहानी से सबका दिल जीत रही है.

 

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.   

Trending news