बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों सिकंदर फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. वहीं इस बीच उनके घर में रेनोवेशन का काम देखने को मिला. एक्टर की बालकनी को बुलेटफ्रूफ बना दिया गया है. ये सब सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है.
Trending Photos
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के लिे साल 2024 काफी बुरा बीता है. कई बार उन्हें जान से मारने की धमकियां मिली तो ऐसे प्रयास भी किए गए. उनके करीबी बाबा सिद्दीकी की भी हत्या हो गई. इन सब हालातों के बीच सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब एक्टर के घर पर भी सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. ईद से पहले ये सब बदलाव हो रहे हैं. चलिए दिखाते हैं वीडियो.
जिस बालकनी में हर साल ईद पर व अपने जन्मदिन पर आकर सलमान खान अपने फैंस का दीदार करते आए हैं, वहां का नजारा अब बदल गया है. सिक्योरिटी के चलते एक्टर के घर में कई बड़े बदलाव हुए हैं. उनकी बालकनी को कवर कर दिया गया है और वो भी बुलेटफ्रूफ शीशों से.
सलमान खान की बालकनी अब बुलेटफ्रूफ
सिकंदर एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बालकनी एरिया में रेनोवेशन का काम चल रहा है. अब एक दिन बाद उनकी बालकनी में बड़े बड़े शीशे वाली खिड़कियां लगा दी गई है. इन खिड़कियों की खासियत ये है कि ये बुलेटफ्रूफ है. ताकी गोली पार न जा सके. अब इस साल की ईद पर यहीं से एक्टर अपने फैंस से मिलेंगे.
सलमान खान की सिक्योरिटी
धमकियों के चलते ही सलमान खान के घर में भी बदलाव हुए हैं. हमेशा एक्टर के घर के बाहर भारी सुरक्षा रहती है. अंजान लोगों के आने जाने पर पाबंदी है. फिलहाल सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार की ओर से Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है.
गैलेक्सी अपार्टमेंट में हो चुकी फायरिंग की घटना
कुछ दिन पहले ही सलमान खान के पिता और दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने साल 2024 में हुई गैलेक्सी अपार्टमेंट की फायरिंग घटना पर रिएक्ट किया था. तब उन्होंने बताया था कि पुलिस ने एक्टर व परिवरा को एहतियात बरतने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि वह बालकनी में भी न आए.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग
मालूम हो, करीब 8 महीने पहले सलमान खान के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई थी. कई राउंड में एक्टर के घर के बाहर गोलीबारी की गई थी. इस केस में पुलिस ने कई गिरफ्तारियां भी की थी. इस पूरे घटनाक्रम का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जाता रहा है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.