Saif Ali Khan News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में हाल ही में हमला हुआ था, जिसमें सैफ को काफी चोट लगी थी. वहीं, इस घटना पर उनके बेटे जेह ने उन्हें प्लास्टिक की तलवार गिफ्ट की.
Trending Photos
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर हाल ही में एक अनजान शख्स ने हमला किया था हालांकि, अब वो ठीक है और उन्हें पहले से आराम है. वहीं, अब घटना के कई दिनों बाद सैफ ने उस रात की सारी बातें खुलकर एक इंटरव्यू में रखी. इस दौरान उन्होंने अपने छोटे बेटे जेह की भी बात शेयर की.
जेह ने दिया पापा को गिफ्ट
सैफ अली खान ने हमले के बाद परिवार का रिएक्शन कैसा था उसपर भी चर्चा की. एक्टर ने बताया कि हमले के बाद जेह ने मुझे प्लास्टिक की तलवार दी और कहा कि इसे अपने बेड के पास रखना अगर अगली बार चोर आए तो. जेह आगे कहता है कि गीता ने अब्बा को बचाया और अब्बा ने मुझे बचाया.
बड़े बेटे ने पूछा ये सवाल
सैफ ने कहा कि जब घर में हमलावर आए और उनके साथ हाथापाई हो रही थी तो जेह जाग गया. साथ ही शायद उसने यह सब थोड़ा बहुत देख भी लिया. वहीं, सैफ ने बताया कि मेरे बड़े बेटे तैमूर ने मुझे जब खून से लथपथ देखा तो उसने पूछा कि क्या आप मरने वाले हो? तब मैंने कहा- नहीं.
वहीं, सैफ ने बताया कि इस घटना के बाद सब डर गए थे. मन में बस ये चिंता थी कि परिवार सही सलामत रहे. करीना काफी स्ट्रांग हैं, लेकिन हमारी सुरक्षा को लेकर वह काफी परेशान हैं. सैफ ने आगे बताया कि उस दिन जब उनपर हमला हुआ था तो करीना बहुत परेशान थीं. रोड पर रिक्शा के लिए चिल्ला रही थीं. इस घटना के बाद से हम बच्चों को लेकर काफी चिंतित है.
पांच दिन थे एक्टर एडमिट
आपको बता दें, इस हादसे के बाद सैफ पांच दिन तक लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट रहे. वहां उनकी दो सर्जरी हुईं. वहीं ऑपरेशन के दौरान उनकी पीठ पर चाकू का एक टुकड़ा भी मिला. हालांकि, अब वो ठीक हैं और अपनी आने वाली फिल्मों के लिए काम करना भी शुरू कर चुके हैं. इस हादसे के बाद उन्हें 'ज्वेल थीफ' के प्रमोशन के दौरान स्पॉट किया गया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.