Nadaaniyan Poster: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही नेटफ्लिक्स डंडिया पर अपनी नई फिल्म के साथ नजर आएंगे. जिसका शनिवार को पोस्टर जारी किया गया.
Trending Photos
Ibrahim Ali Khan and Khushi Kapoor: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं. हालांकि, इब्राहिम अली थिएटर से नहीं बल्कि ओटीटी से अपनी पहली फिल्म की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस फिल्म की जानकारी हाल ही में निर्माता-निर्देशन करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से दी थी. वहीं, अब फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर में खुशी कपूर भी नजर आ रही हैं.
रिलीज डेट नहीं आई सामने
नेटफ्लिक्स डंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है. इस फिल्म का नाम नादानियां है. पोस्टर में एक ग्राउंड में इब्राहिम अली और खुशी कपूर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं. दोनों कैमरे के तरफ देखकर प्यारी से मुस्कान दे रहे हैं. हालांकि, इस फिल्म की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है.
पोस्टर में लिखी ये बात
साथ ही पोस्टर में लिखा है कि ये धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनीं है. इस फिल्म को करण जौहर, अपूर्वा मेहता, सोमेन मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, शाउना गौतम ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, हर प्रेम कहानी में थोड़ी सी नादानी होती है. इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर को मुख्य रोल में लॉन्च किया गया. देखिए नादानियां, जल्द आ रही है, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर.
आमिर खान के बेटे ने भी OTT से फिल्मी दुनिया में रखा कदम
बता दें, हाल ही में इब्राहिम की तस्वीरों के साथ करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लंबो नोट लिखा था. उन्होंने अमृता और सैफ की तारीफ की थी. इसके साथ ही आपको बता दें, ये पहला मौका नहीं है जब कोई स्टारकिड सीधे ओटीटी पर लॉन्च किया गया है. इससे पहले एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी महाराज फिल्म से नेटफ्लिक्स पर नजर आए थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.