खून से लथपथ सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाला ऑटो ड्राइवर हुआ 'मालामाल', एक्टर ने दी मोटी रकम
Advertisement
trendingNow12612481

खून से लथपथ सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाला ऑटो ड्राइवर हुआ 'मालामाल', एक्टर ने दी मोटी रकम

Saif Ali Khan की अस्पताल पहुंचने में मदद करने वाले ऑटो ड्राइवर की किस्मत खुल गई है. एक्टर ने ऑटो ड्राइवर को इतनी तगड़ी रकम दी है जिसे जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. इतना ही नहीं सैफ ने ऑटो वाले के साथ कई फोटोज भी क्लिक करवाईं जो वायरल हो रही हैं. 

सैफ अली खान और ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा

Saif Gives Huge Amount Auto Driver: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर की किस्मत खुल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने अपने मुश्किल वक्त में साथ देने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को मोटी रकम दी है. ये खुलासा हाल ही में एक रिपोर्ट में हुआ.

सैफ ने दी तगड़ी रकम
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को इतनी मोटी रकम दी है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. मुसीबत के वक्त काम आने वाले ऑटो वाले को सैफ ने 50,000 रुपये दिए हैं. हालांकि इस मोटी रकम के साथ और क्या-क्या दिया इसकी जानकारी अभी तक नहीं आई है. लेकिन इतना जरूर है कि ऑटो वाले को मिली ये रकम काफी ज्यादा है. जिसे मिलने के बाद ऑटो ड्राइवर भजन काफी खुश होंगे. साथ ही एक्टर के साथ की ऑटो वाले की फोटोज भी वायरल हो रही हैं.

 

 

पहले मिले थे 11 हजार
इससे पहले भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसल अंसारी ने 11 हजार रुपए बतौर ईनाम के तौर पर दिए थे. साथ ही ये गुजारिश सैफ से की थी कि उन्हें भी कुछ अमाउंट देकर ऑटो ड्राइवर की हौसला अफजाई करनी चाहिए. इस तरह से 11 हजार और सैफ के दिए अमाउंट को मिलाकर ऑटो ड्राइवर को कुल 61 हजार रुपये मिल गए हैं.

घर लौटने से पहले ऑटो ड्राइवर से मिले थे सैफ, कंधे पर हाथ रखकर खिंचवाई फोटो, इसी ने जख्मी हालत में पहुंचाया था अस्पताल 

 

सैफ के घर पर मिले आरोपी के फिंगप्रिंट
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस बीच एक्टर के घर से आरोपी मोहम्मद शहजाद के कई फिंगरप्रिंट मिले हैं. जो जांच में अहम भूमिका निभाएंगे. जांच में सामने आया है कि आरोपी ने सैफ की बिल्डिंग में घुसने से पहले तीन और घरों में घुसने की कोशिश की थी. हालांकि, वह इसमें असफल रहा.  पुलिस के अनुसार, आरोपी के फिंगरप्रिंट्स बिल्डिंग की सीढ़ियों, डक्ट एरिया के साथ ही घर के टॉयलेट के दरवाजे और सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के बेडरूम के डोर हैंडल पर भी मिले हैं.

 

रिक्शा चालक की तलाश

मुंबई पुलिस के अनुसार, सीढ़ियों, खिड़कियों समेत अन्य स्थानों पर आरोपी के फिंगरप्रिंट पाए गए हैं. यह आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत हो सकते हैं. इतना ही नहीं, सैफ के घर में घुसने से पहले कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी. वह रिक्शा चालक से हस्तियों के घरों के बारे में जानकारी लेता था. आरोपी ने रिक्शा चालक से बांद्रा इलाके में रहने वाली हस्तियों के घर के बारे में जानकारी हासिल की थी. पुलिस उस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है, ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किस-किस स्टार के घर की रेकी की थी. 

 

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Trending news