दिवाली जैसा जगमगाया सैफ-करीना का घर, अस्पताल से घर लौटे एक्टर; तो परिवार ने ऐसे किया वेलकम
Advertisement
trendingNow12611748

दिवाली जैसा जगमगाया सैफ-करीना का घर, अस्पताल से घर लौटे एक्टर; तो परिवार ने ऐसे किया वेलकम

Saif Ali Khan Discharged: सैफ अली खान को 5 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जिसके बाद वो कड़ी सिक्योरिटी के बीच अपने घर पहुंचे. जहां उनके परिवार ने उनका शानदार स्वागत किया, जिनकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

Saif Ali Khan Discharged

Saif Ali Khan Discharged: अब बॉलीवुड के रियल हीरो माने जाने वाले सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं. वो कड़ी सिक्योरिटी के बीच अपने घर पहुंचे. जहां करीना कपूर और उनके परिवार ने शानदार स्वागत किया, जिनकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि उनके घर को दिवाली की तरह सजाया गया है. उनके घर में लाइट्स की सजावट की गई है. 

साथ ही सैफ घर लौटने की खबर से फैंस भी काफी ज्यादा खुश हैं. इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने शेयर किया है, जिसमें देख सकते हैं कि सैफ अली खान और करीना कपूर का घर रोशनी से सजाया गया है. हर तरफ लाइट्स नजर आ रही हैं. सैफ पांच दिन बाद लीलावती अस्पताल से अपना इलाज करवा कर घर लौटे हैं. 5 दिन पहले आधी रात उनके घर में एक शख्स घूस आया था, जिसने चाकू से एक्टर पर हमला किया था. 

डिस्चार्ज के बाद घर लौटे सैफ 

इस हमले में उनको गंभीर चोटें आई थीं. साथ ही इस खबर से पूरे बॉलीवुड में चिंता की लहर दौड़ गई थी और स्टार्स की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे थे. इस हमले के बाद सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सैफ और करीना ने अब अपने घर में CCTV कैमरे भी लगवा लिए हैं. आईएएनएस के मुताबिक, डॉक्टरों ने सैफ को डिस्चार्ज करने की मंजूरी दे दी थी, लेकिन उन्होंने एक्टर को अगले कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. 

21 की उम्र में बनीं मिस इंडिया, फ्लॉप रहा फिल्मी करियर, सुपरस्टार से शादी कर छोड़ी इंडस्ट्री; आज करोड़ों की मालकिन है ये 53 साल की एक्ट्रेस

हमले में आई थी गंभीर चोटें 

सैफ को तीन जगह चोटें आई थीं – दो हाथों में और एक गर्दन के पास, जिनमें सबसे गंभीर चोट उनकी रीढ़ के पास थी. डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ से 2.5 इंच का चाकू भी निकाला था. 17 जनवरी को उनकी स्थिति में सुधार आने पर उन्हें ICU से निकाल कर एक खास कमरे में शिफ्ट किया गया था. गौरतलब है कि 16 जनवरी की सुबह सैफ अली खान को उनके मुंबई स्थित घर पर एक हमलावर ने चाकू मार दिया था. 

ठाणे से गिरफ्तार हुआ आरोपी 

खबरों के मुताबिक, इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर की खोज शुरू कर दी और कुछ दिनों बाद उसको गिरफ्तार भी कर लिया. उसकी पहचान 30 साल के बांग्लादेशी नागरिक शरिफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के तौर पर हुई है. जिसे अपना झूठा नाम विजय दास बताया था. फकीर को इस हमले के तीन दिन बाद ठाणे से गिरफ्तार किया गया और अब से पूछताछ की जा रही है.  

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news