Saif Ali Khan Attack Investigation: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पुलिस ने अब अभिनेता के ब्लड सैंपल और कपड़ों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. पढ़ें क्या है इसपर पूरी अपडेट..
Trending Photos
Saif Ali Khan Attack News: अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस कड़ी में अब पुलिस ने अभिनेता के ब्लड सैंपल और कपड़ों को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय सैफ अली खान पर हमला हुआ था. उस समय उन्होंने जो कपड़े पहने थे. उन्हें जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है. इसके अलावा घटना वाली रात आरोपी मोहम्मद शहजाद ने जो कपड़े पहने थे. उस पर भी खून के धब्बे मिले हैं. दोनों के कपड़ों को लैब भेज दिया गया है.
फॉरेंसिक लैब में भेजे जाएंगे सैफ के कपड़े
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैफ के ब्लड सैंपल और कपड़ों के साथ ही हमलावर के कपड़ों को भी फॉरेंसिक लैब में भेज दिया गया है ताकि हमलावर के कपड़े पर दिखाई दे रहे खून के धब्बे सैफ अली खान के ही हैं यह साबित किया जा सके.
एक्टर को यहां लगी चोटें
बता दें, एक्टर सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पांच जगह चोट लगने का खुलासा हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, सैफ को पीठ पर बाईं तरफ, बाईं कलाई, गर्दन पर दाहिनी तरफ, दाएं कंधे और दाहिनी कोहनी पर चोट आई हैं. हालांकि, ये गंभीर नहीं हैं.
16 जनवरी को हुआ था सैफ पर हमला
जानकारी के लिए आपको बता दें, बता दें कि, 16 जनवरी को देर रात सैफ अली खान के घर में घुसे हमलावर ने चाकू से अभिनेता सैफ अली पर हमला किया था, जिसमें वो काफी ज्यादा घायल हो गए. इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाया गया. यहां उनकी सर्जरी की गई. वहीं, 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
हमला करने के आरोप में शहजाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें, अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में शहजाद को 19 जनवरी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था. पहले बांद्रा कोर्ट ने आरोपी को 24 जनवरी तक कस्टडी में भेजा था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 29 जनवरी तक कर दिया गया. बता दें, इस मामले में पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें- Rashmika Mandanna:पुष्पा-2 फेम रश्मिका मंदाना की कामयाबी के पीछे किसका हाथ? एक्ट्रेस ने खोल दिए राज
हालांकि, अब तक सैफ अली खान पर हुए हमले की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है. कई सारे सवाल और कई सारे जवाब से घिरी ये पहेली अभी जांच का विषय बनी हुई है.
इनपुट- आईएएनएस