Saif Ali Khan Attack News: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद एक साथ पहली बार रविवार को एक्टर और करीना कपूर (Kareena Kapoor) साथ दिखे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.
Trending Photos
Saif Ali Khan News: अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले के बाद से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, 26 जनवरी यानी रविवार को सैफ और उनकी पत्नी करीना कपूर को पहली बार एक साथ इस हमले के बाद देखा गया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
करीना और सैफ का वीडियो
वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दोनों बांद्रा वाले घर से एक साथ निकल रहे हैं. उनके साथ टाइट सिक्योरिटी भी नजर आ रही है. ये दोनों घर से निकलने के बाद कार में सवार होकर निकल गए. वहीं, इस वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश हैं. सैफ के फैंस उन्हें ठीक देखकर कमेंट में प्यार बरसा रहे हैं.
नेवी-ब्लू टी-शर्ट और डेनिम्स में नजर आए एक्टर
वीडियो में करीना कैजुअल ग्रे स्वेटशर्ट, ब्लैक ट्रैक पैंट और ब्लैक बेसबॉल कैप पहने हुए दिख रही हैं. तो वहीं, सैफ ने नेवी-ब्लू टी-शर्ट और डेनिम्स पहनी हुई हैं. साथ ही एक्टर ने डार्क सनग्लासेस लगाए रखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि घर से निकलते ही दोनों तेजी से कार में बैठकर निकल गए.
16 जनवरी को सैफ पर हुआ था हमला
जानकारी के लिए बता दें, 16 जनवरी को देर रात सैफ अली खान के घर में हमला हुआ. हमलावरों ने चाकू से अभिनेता सैफ अली पर हमला किया था, जिसमें वो काफी ज्यादा घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाया गया. वहीं, 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. एक्टर पर हमला करने के आरोप में शहजाद को 19 जनवरी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस कर रही जांच
हालांकि, इस हमले को लेकर लगातार पुलिस जांच कर रही है. 50 से ज्यादा लोगों से इस मामले पर पूछताछ की गई है, लेकिन अब तक इस हमले को लेकर कोई भी बात साफ-साफ निकल कर सामने नहीं आ पा रही है.