सांसद और एक्टर रवि किशन ने दावा किया है कि उन्होंने 18 साल पहले साक्षात भगवान शिव के दर्शन किए थे. तब पहाड़ों पर उन्होंने महादेव को चलते देखा था. ये फिल्म 1971 थी जिसमें उनके साथ मनोज बायपेई और पीयूष मिश्रा भी थे.
Trending Photos
रवि किशन, एक सफल राजनेता और एक्टर, जिन्होंने 700 से ज्यादा अलग अलग भाषी फिल्मों में काम किया है. हालिया एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने साक्षात भोलेनाथ के दर्शन किए हैं. ये तब की बात है जब वह मनाली गए थे. तब उन्होंने पहाड़ों पर भोले बाबा को चलते देखा देखा. चलिए बताते हैं आखिर रवि किशन ने इस किस्से के बारे में क्या बताया है.
रवि किशन ने यूट्यूब चैनल के एक पॉडकास्ट में इस बारे में बात की. जहां उन्होंने बताया कि 2007 में वह एक वॉर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तब उनके साथ एक ये घटना हुई थी. उन्हें आज तक वो बात याद है.
रवि किशन ने मनाली में शूटिंग के किस्से के बारे में बताया
रवि किशन ने बताया, 'मुझे याद है कि '1971' की हम शूटिंग कर रहे थे. मेरे साथ मनोज बाजपेई, मानव कौल और पीयूष मिश्रा भी थे. हम लोग मनाली में शूट कर रहे थे. हमने पूरी रात शूट किया और अगली सुबह तक कंटीन्यू रहा. तब हम एक सीन के लिए सूर्योदय का इंतजार कर रहे थे. चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़ थे.'
भगवान शिव को साक्षात देखा
वह आगे बताते हैं, 'मैं अपना शॉट दे रहा था. तब मैंने पहाड़ों की ओर देखा. तब मुझे शिव जी पहाड़ों पर चलते दिखे. वह बहुत बड़े से प्रतीत हुए. मेरे बगल में ही मनोज बायपेई थे. दीपक डोबरियाल भी थे. मैंने तुरंत उनको कहा कि आपने देखा? अब पता नहीं उन्होंने देखा या नहीं. या मनोज जी को लग रहा हो कि मैं कुछ और देख रहा हूं. लेकिन उस वक्त मैंने उनके दर्शन किए, जहां पर मैंने उन्हें चलते हुए देखा. मैं शिव के प्रेम में ही हूं पूरी तरह से.'
फिल्म के बारे में
जिस फिल्म की बात रवि किशन कर रहे हैं वो 1971 में आई थी. जिसका नाम ही 1971 था. ये एक वॉर ड्रामा था जिसे अमृत सागर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी थी.