'इससे करियर को मदद..' 'नेशनल क्रश' के टैग पर बोलीं रश्मिका मंदाना, बताया आखिर कितना है हेल्पफुल
Advertisement
trendingNow12645403

'इससे करियर को मदद..' 'नेशनल क्रश' के टैग पर बोलीं रश्मिका मंदाना, बताया आखिर कितना है हेल्पफुल

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना ने साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार पहचान बनाई और करोड़ों की संख्या में उनकी फैन फॉलोइंग है, जिन्होंने उन्हें 'नेशनल क्रश' का टैग दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इस टैग को लेकर बात की और बताया क्या इससे उनके करियर को कोई मदद मिलती है?

Rashmika Mandanna On National Crush Tag

Rashmika Mandanna On National Crush Tag: साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाली खूबसूरत रश्मिका मंदाना को उनके फैंस 'नेशनल क्रश' जैसे टैग से बुलाते हैं, लेकिन वे इसे अपनी पहचान नहीं मानतीं. 28 साल की उम्र में ही वो भारत की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक बन चुकी हैं. उनकी फिल्में ‘गीता गोविंदम’, ‘डियर कॉमरेड’, ‘भीष्म’, ‘सीता रामम’, ‘वरिसु’ और ‘पुष्पा’ सीरीज ने उन्हें पूरे देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी नेम-फेम दिलाया है. 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका ने माना कि टैग्स से करियर नहीं बनता, बल्कि लोगों का प्यार और उनकी फिल्में मायने रखती हैं. उन्होंने कहा, 'फैंस मुझे प्यार से कुछ भी बुलाना चाहें, ये उनकी पसंद है, लेकिन मेरे लिए खास वो प्यार है जो लोग टिकट खरीदकर मेरी फिल्में देखने आते हैं. यही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है'. 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से करियर शुरू करने वाली रश्मिका को लगा था कि ये उनकी पहली और आखिरी फिल्म होगी. 

अपनी जर्नी पर गर्व है- रश्मिका

उन्होंने बताया, 'आज मैं 24 फिल्मों के बाद भी यहां हूं. मुझसे ज्यादा सुंदर और टैलेंटेड महिलाएं इंडस्ट्री में हैं, लेकिन मुझे अपनी इस जर्नी पर गर्व है. मैं अपने फैंस से गहराई से जुड़ी हुई हूं और ये मेरे लिए बहुत खास है'. पिछले दो सालों में रश्मिका ने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में दो बड़ी हिट फिल्में दी हैं. 2023 में ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ काम किया, जिसने 1,000 करोड़ से ज्यादा कमाए. वहीं, 2024 में ‘पुष्पा 2: द रूल’ में श्रीवल्ली के किरदार में वापसी कर 1,800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. 

'अब वो बात नहीं रही..' क्यों बॉलीवुड से कनेक्ट नहीं कर पा रही ऑडियंस? पंकज त्रिपाठी ने बताई असली वजह

साउथ और बॉलीवुड की हैं टॉप एक्ट्रेस 

फिल्में चुनने को लेकर उन्होंने कहा कि अब ये मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा, 'अगर साउथ और हिंदी इंडस्ट्री में एक साथ कोई इवेंट हो, तो तय करना मुश्किल होता है. लेकिन मुझे हर जगह से इतना प्यार मिला है कि मैं अपनी नींद छोड़कर भी वहां पहुंचना चाहती हूं. मैं लोगों को प्राथमिकता देती हूं और यही मुझे आगे बढ़ने की ताकत देता है'. रश्मिका के लिए फैंस का प्यार सबसे अहम है और ये बात वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट, इंटरव्यू और प्रमोशंस में जाहिर भी कर चुकी हैं. 

रश्मिका की अगली फिल्म ‘छावा’

उन्होंने कहा, 'जब मेरी फिल्म रिलीज होती है और लोग उसे पसंद करते हैं, तो मुझे एक अलग खुशी मिलती है. मैं इस खुशी के लिए कुछ भी कर सकती हूं'. वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म ‘छावा’ है, जिसमें वे विक्की कौशल के साथ नजर आ रही हैं. ये फिल्म मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसे लक्ष्मण उतेकर निर्देशित कर रहे हैं. ये फिल्म आज यानी शुक्रवार, 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news