Rakul Preet Singh: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपनी रीढ़ की हड्डी में चोट से उबरने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने नए गाने का बीटीएस वीडियो भी शेयर किया है, जिसके लिए उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है.
Trending Photos
Rakul Preet Recovery From Spine Injury: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को पिछले साल में वर्कआउट के दौरान चोट लग गई थी. वे 80 किलो का डेडलिफ्ट कर रही थीं, तभी उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई थी. डॉक्टरों ने उन्हें दो महीने तक आराम करने की सलाह दी, जिससे वो धीरे-धीरे उबर रही हैं. हाल ही में उन्होंने चोट लगने के 2 महीने बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने गाने 'गोरी है कलाइयां' का एक BTS वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा है.
इस नोट पर रकुल नें बताया कि कैसे दो महीने का लंबा ब्रेक लेने के बाद वो शूट पर पहुंची तो उनको कैसा फील हो रहा था. साथ ही उनके फैंस उनको दोबारा काम पर देखकर काफी खुश हैं और उनके इस पोस्ट पर खूब सारी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. रकुल ने कैप्शन में लिखा, 'देखो देखो !! #gorihaikalaiyan के लिए पर्दे के पीछे की सारी मस्ती. गंभीर रीढ़ की चोट के कारण दो महीने के ब्रेक के बाद ये मेरा पहला शूट था और मैं अभी भी ठीक हो रही थी.. मैं बेहद घबराई हुई थी, डरी हुई थी'.
चोट से उबर रहीं रकुल प्रीत सिंह
उन्होंने आगे लिखा, 'उम्मीद कर रही थी कि मैं इससे उबर जाऊंगी. शुक्र है कि टीम ने मेरा बहुत साथ दिया! @vijayganguly को इतना सपोर्टिव होने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, मेरे कोस्टार @bhumipednekar @arjunkapoor को मेरे साथ धैर्य रखने के लिए और बेशक मेरे पति @jackkybhagnani को मुझे ठीक होने के लिए समय देने के लिए कई बार शूट करने के लिए दबाव डालने के लिए. साथ ही मेरी पूरी फिजियो टीम को भी'.
सड़क पर परफॉर्म कर रहे थे सिंगर एड शीरन, बेंगलुरु पुलिस ने अचानक रुकवा दिया; क्या है मामला?
पानी में करती थीं डांस रिहर्सल
रकुल ने आगे लिखा, 'मुझे इस काम के लिए तैयार करने के लिए एक महीने तक बिस्तर पर पड़े रहने से लेकर एक गाना गाने में कपेबल होने तक का यह एक लंबा सफर था. पानी में डांस करने से लेकर रिहैब सेशन तक क्या क्या नहीं किया.. मुझे उम्मीद है कि आप सबको हमारा गाना पसंद आएगा. अभी और हमेशा ढेर सारा प्यार'. उनके इस पोस्ट पर फैंस उनके जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. साथ ही इस बात से भी काफी खुश हैं कि वे चोट से उबर रहीं हैं.
पहले हफ्ते में मान ली थी हार, फिर...
हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी हेल्थ ठीक होने का प्रोसेस उनकी आने वाली फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के गाने 'गोरी है कलाइयां' से जुड़ा था, क्योंकि उन्हें पता था कि फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में उन्होंने कहा, 'पहले ही हफ्ते में मैंने हार मान ली थी और सोचा कि ये मेरे लिए एक सबक है. लेकिन फिर मैंने तय किया कि मैं खुद को और मजबूत बनाऊंगी. 2025 के लिए मेरा संकल्प यही है कि मैं एक मजबूत इंसान बनूं'. बता दें, उनकी ये फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ 21 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.